दिशा सालियान मामला: आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग, किया पलटवार
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले को लेकर गुरूवार को महाराष्ट्र विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। भाजपा विधायक नितेश राणे ने मामले में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग की। इस पर आदित्य ने पलटवार करते हुए कहा कि राणे अपने भ्रष्ट मुख्यमंत्री को बचाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रहे हैं।
भाजपा विधायक ने क्या कहा था?
नितेश राणे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि दिशा सालियान की मौत का सच सामने आना चाहिए। उन्होंने कहा, "दिशा के पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट और पूरी किताब के पन्ने अभी मिलने बाकी हैं। इस मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए और फिर श्रद्धा हत्याकांड की तरह दिशा की मौत का सच भी सामने आ जाएगा।" उन्होंने कहा कि यह मामला मुंबई पुलिस के पास है और CBI ने जांच नहीं की है।
आदित्य ने पलटवार करते हुए क्या कहा?
राणे पर पलटवार करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा, "क्या राजनीति में कोई सीमा नहीं रह गई है? इस तरह की राजनीति हमारे विधान भवन में कभी नहीं हुई। इन लोगों के भी जवान बेटे और बेटियां हैं। क्या अपने बच्चों के साथ भी वो ऐसा ही करेंगे? यह तानाशाही है।" उन्होंने आगे कहा, "वह डरे हुए हैं क्योंकि एक 32 साल के नौजवान लड़के ने इस (महाराष्ट्र) सरकार को हिलाकर रख दिया है।"
सरकार ने किया जांच के लिए SIT गठित करने का ऐलान
बता दें कि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज ही दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) के गठन का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मामला पहले से ही मुंबई पुलिस के पास है और जिनके पास भी सबूत हैं, वो उन्हें दे सकते हैं। भाजपा विधायकों और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के शिवसेना विधायकों की मांग पर उन्होंने इस SIT का गठन किया है।
14वीं मंजिल से नीचे गिर गई थीं दिशा
28 वर्षीय सेलेब्रिटी मैनेजर दिशा की 8-9 जून, 2020 की रात मुंबई के मलाड में एक इमारत की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी। सुशांत की मौत से कुछ दिन पहले उनकी मौत हुई थी और उनकी हत्या की आशंका जताई गई थी।
CBI ने दिशा की मौत को बताया था दुर्घटना
CBI ने हाल ही में कहा था कि दिशा की मौत एक दुर्घटना थी। उसने कहा था कि हादसे के वक्त दिशा नशे में थीं और अपना संतुलन खोने की वजह से इमारत से नीचे गिर गई थीं। गौरतलब है कि CBI ने दिशा की मौत के मामले में अलग से FIR दर्ज नहीं की थी और सुशांत सिंह राजपूत के मामले के साथ ही इसकी भी जांच कर रही थी।