भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की मध्य प्रदेश सरकार को धमकी, कहा- हम खाली हाथ नहीं घूमते
नगर निगम के अधिकारी को बल्ले से पीटने के लिए विवादों में रहने वाले भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है, जिससे इस घटना की यादें ताजा हो गई हैं। सोमवार को किसानों के बढ़े हुए बिजली बिल और फसल के नुकसान पर मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए आकाश ने धमकी भरे लहजे में कहा कि 'अगर बिल माफ नहीं हुए तो याद रखें हम खाली हाथ नहीं घूमते हैं।'
बढ़े हुए बिजली बिल और मुआवजे के लिए भाजपा का पूरे राज्य में प्रदर्शन
दरअसल, सोमवार को भाजपा ने किसानों के बढ़े हुए बिजली बिल माफ करने और फसल के नुकसान का मुआवजा देने को लेकर पूरे राज्य में कमल नाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय इंदौर में इन प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे थे। वह यहीं से विधायक हैं। इसी दौरान कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस सरकार को ये धमकी दी।
आकाश ने कहा- लोगों को मिले लाखों के बढ़े हुए बिल
आकाश ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "सरकार से बस ये दो मांगें हैं कि जल्द से जल्द सभी मंत्री, विधायक और कांग्रेस के अन्य नेता लोगों के बीच पहुंचें और बेमौसम बारिश से किसानों का जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा जल्द से जल्द मिले।" बिजली के बिलों पर उन्होंने कहा कि अनियमित बिजली की आपूर्ति के बावजूद लोगों को लाखों के बढ़े हुए बिल मिल रहे हैं।
"बिल माफ करें वर्ना कमरे में बंद करेंगे और..."
आकाश ने आगे कहा, "मेरी चेतावनी है कि जल्द से जल्द बढ़े हुए बिल माफ करें या पहले की तरह सस्ते बिल भेजें। वर्ना कमरे में बंद करेंगे और आपको तो पता ही है कि हम खाली हाथ तो घूमते नहीं हैं।"
निगर निगम के अधिकारी को पीटने के लिए पांच दिन जेल में रहे थे आकाश
अपनी इस चेतावनी में आकाश का इशारा इसी साल जून की उस घटना की तरफ था जिसमें उन्होंने नगर निगम के एक अधिकारी को बल्ले से पीटा था। ये अधिकारी इंदौर की एक जर्जर इमारत को गिराने पहुंची टीम का हिस्सा था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा की खूब किरकिरी हुई थी और आकाश को पांच दिन जेल में रहना पड़ा था। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाश के इस व्यवहार पर नाराजगी व्यक्त की थी।
भाजपा के आकाश पर कोई कार्रवाई न करने पर उठ रहे सवाल
अब आकाश की इस धमकी के बाद भाजपा पर एक बार फिर से सवाल उठ रहे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नीलभ मिश्रा ने कहा कि आकाश का बयान दर्शाता है कि पिछली घटना से उन्होंने कुछ सबक नहीं लिया। आकाश पर कोई कार्रवाई न करने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि भाजपा को अपने प्रतिनिधियों का सार्वजनिक तौर पर ऐसा अराजकतावादी व्यवहार स्वीकार है।