केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के बेटे का एक और वीडियो वायरल, कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने
मध्य प्रदेश चुनाव के मतदान में कुछ ही दिन शेष बचे हैं। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र सिंह तोमर का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे 500 करोड़ रुपये के सौदे की बात कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस हमलावर है, जबकि भाजपा बचाव मुद्रा में आ गई है और उसने इसे 'फर्जी' करार दिया है। आइए जानते हैं कि ये वायरल वीडियो का पूरा मामला क्या है।
वायरल वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में एक शख्स केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे और भाजपा के नेता देवेंद्र तोमर से वीडियो कॉल पर बात करता दिख रहा है। दोनों के बीच 50 से 500 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की बातचीत हो रही है। वीडियो में दोनों को पैसे ट्रांसफर करने के एवज में 50 प्रतिशत कमीशन की बात करते हुए भी सुना जा सकता है। देवेंद्र से बात कर रहा शख्स कहता है कि वह शाम तक सारे मामले के बारे में बताएगा।
कांग्रेस की मांग- भाजपा केंद्रीय मंत्री तोमर को करे बर्खास्त
कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने चुनाव आयोग से वीडियो का स्वत: संज्ञान लेने और भाजपा से केंद्रीय मंत्री तोमर को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होंने कहा, "भाजपा को वीडियो पर स्पष्टीकरण देना चाहिए और अगर वह नहीं देती तो ये माना जाएगा कि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुप्पी तोड़नी चाहिए।" उन्होंने कहा, "अगर वीडियो फर्जी है तो ये पता लगाया जाए कि केंद्रीय मंत्री के बेटे को कौन बदनाम कर रहा है?"
भाजपा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े- राहुल गांधी
भोपाल में आयोजित एक चुनावी रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वायरल वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "भाजपा ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उनके एक मंत्री तोमर का बेटा बिना छुपे, बिना डरे खुलेआम वीडियो कॉल पर किसानों, गरीबों और मजदूरों का पैसा चुरा रहा है।" उन्होंने पूछा, "क्या मोदी जी ने कोई कार्रवाई की है? क्या किसी जांच एजेंसी ने भाजपा के नेताओं पर कोई कार्रवाई की है?"
कृषि मंत्री ने वायरल वीडियो को बताया फर्जी
कृषि मंत्री तोमर ने इस वायरल वीडियो को फर्जी करार देते हुए कांग्रेस नेताओं के सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इस तरफ की फर्जी बातों और वीडियो पर समय बर्बाद नहीं करना चाहिए। मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके पास चुनाव में उठाने के लिए कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है और इन हथकंडों से चुनाव नहीं जीता जा सकता है।
केंद्रीय मंत्री के बेटे ने पुलिस से की शिकायत
केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे देवेंद्र ने इस वीडियो को फर्जी करार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस से मामले की शिकायत की गई और वह वीडियो की जांच कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी देवेंद्र का पैसे के लेन-देन को लेकर ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह एक शख्स से 100 करोड़ रुपये के लेनदेन को लेकर बातचीत करते दिखे थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को चुनाव होना है, जबकि 3 दिसंबर को नतीजे आने हैं। यहां भाजपा लंबे समय से सत्ता पर काबिज है और कांग्रेस इस बार सत्ता विरोधी लहर में जीत की आस लगाए हुए है। इन दोनों पार्टियों के बीच ही मुख्य मुकाबला है। मध्य प्रदेश चुनाव में केंद्रीय मंत्री तोमर प्रमुख उम्मीदवारों में एक हैं और भ्रष्टाचार एक प्रमुख चुनावी मुद्दा है। इन वीडियो के सामने आने से भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है।