
'जूता कांड' के बाद भाजपा में 'थप्पड़ लीला', मंच पर आपस में जमकर हुई हाथापाई
क्या है खबर?
कुछ समय पहले भारतीय जनता पार्टी के दो नेताओं के बीच हुआ 'जूता कांड' तो आपको याद ही होगा, जिसमें एक नेता ने दूसरे नेता पर जमकर जूते चलाए थे।
एक बार फिर से भाजपा नेताओं के बीच कुछ ऐसा ही हुआ है। फर्क बस इतना है कि इस बात जूते की जगह थप्पडों ने ले ली है।
यह मामला राजस्थान के अजमेर का है, जहां चुनाव प्रचार के दौरान दो भाजपा नेताओं में मंच पर ही हाथापाई हो गई।
घटना
पहले बोलने को लेकर हुआ झगड़ा
दरअसल, अजमेर के मसूदा में इलाके से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी की एक जनसभा थी और मंच पर उनके साथ कई नेता मौजूद थे।
इस बीच आयोजकों ने चौधरी से पहले भाजपा के पूर्व जिला ग्रामीण अध्यक्ष नवीन शर्मा को भाषण के लिए बुलाया और उन्हें चौधरी के बारे में कुछ बोलने को कहा।
इससे मंच पर मौजूद मसूदा की पूर्व विधायक सुशील कंवर पलाड़ा के पति भंवर सिंह पलाड़ा नाराज हो गए।
हाथापाई
भंवर के समर्थकों ने नवीन को जड़े थप्पड़ पर थप्पड़
नाराज होकर भंवर खड़े हो गए और नवीन से पहले बोलने के लिए उनसे माइक छुड़ाने लगे।
इस बीच दोनों में धक्का-मुक्की हुई, जो बाद में हाथापाई में बदल गई।
नवीन के बयान के मुताबिक, भंवर और उसके समर्थकों ने उसके साथ हाथापाई की।
समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी घटना के वीडियो में भी देखा जा सकता है कि भंवर के समर्थक नवीन को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ रहे हैं और उनके समर्थक उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
घटना का वीडियो हो रहा वायरल
#WATCH Rajasthan: Two groups of Bharatiya Janata Party (BJP) workers clash during a rally in Masuda, Ajmer. (11/4/19) pic.twitter.com/AMrJXTKlbg
— ANI (@ANI) April 12, 2019
जानकारी
विवाद होता देख मंच से चले गए भाजपा उम्मीदवार
अपनी चुनावी सभा में अफरातफरी का ऐसा माहौल देख भाजपा प्रत्याशी भागीरथ वहां से चले गए। उन्होंने पार्टी नेतृत्व से घटना की शिकायत की। भाजपा जिलाध्यक्ष कालू लाल गुज्जर घटना की जांच कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी को सौंपी जाएगी।
जूता कांड
जब भाजपा सांसद ने विधायक पर बरसाए थे जूते
इससे पहले भाजपा नेताओं के बीच 'जूता कांड' का वीडियो भी वायरल हुआ था।
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में पार्टी बैठक के दौरान भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी की किसी मुद्दे को लेकर मेंहदावल से भाजपा विधायक राकेश सिंह से बहस हो गई।
बहस के दौरान सांसद इतने गुस्स में आए कि उन्होंने अपना जूता उतारा और उससे विधायक को पीटना शुरु कर दिया।
विधायक राकेश सिंह ने भी अपना बचाव करते हुए सांसद पर थप्पड़ बरसाए थे।