Page Loader
कानपुर देहात अग्निकांड: भाजपा नेता और समर्थकों पर पीड़ितों को गाली देने का आरोप, वीडियो वायरल
कानपुर देहात अग्निकांड में भाजपा नेता और उनके समर्थकों पर पीड़ित परिवार को गाली देने का आरोप

कानपुर देहात अग्निकांड: भाजपा नेता और समर्थकों पर पीड़ितों को गाली देने का आरोप, वीडियो वायरल

लेखन गजेंद्र
Feb 15, 2023
03:12 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान अग्निकांड में मां-बेटी की जलकर मौत के बाद भाजपा नेता और उनके समर्थकों पर पीड़ित परिवार को गाली देने का आरोप लगा है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया कि वीडियो में गाली दे रहा शख्स राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति अनिल वारसी हैं। वीडियो रात का है, जिसमें कुछ लोग पुलिस के सामने लड़ रहे हैं।

वायरल

पीड़ित परिवार को पुलिस के सामने धमकाने का आरोप

वीडियो में सुरेंद्र राजपूत ने दावा किया कि पुलिस के सामने अनिल वारसी और उनके समर्थक पीड़ित परिवार और उनके रिश्तेदारों को धमका रहे हैं और उनके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं। वायरल वीडियो पोस्टमार्टम हाउस के बाहर का बताया जा रहा है, जहां पीड़ित परिवार निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहा था। बता दें कि इससे पहले राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला खुद घटनास्थल पर पहुंची थीं। उन्होंने बताया था कि पीड़ित परिवार उनसे मिल चुका है।

ट्विटर पोस्ट

गालियों का वीडियो वायरल (आपत्तिजनक भाषा)