भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मांगा इस्तीफा, जानिए कारण
क्या है खबर?
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है।
स्वामी ने एक्स पर लिखा, 'मोदी को अब सार्वजनिक जीवन से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अमेरिकी अदालतों में अडाणी और उनकी कंपनी के खिलाफ जो भी सामग्री सामने आएगी, उससे भारत सरकार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेगा।'
स्वामी अपने सोशल मीडिया पर अडाणी मामले पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
विवाद
क्या है अडाणी से जुड़ा मामला?
अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने अडाणी समूह पर अमेरिका की बिजली वितरण कंपनियों के साथ सौर ऊर्जा अनुबंध हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये रिश्वत देने का आरोप लगाया है।
दावा है कि ये बात अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छिपाई गई। अडाणी समूह को अनुबंध मिलने से करीब 16,000 करोड़ रुपये के लाभ की उम्मीद थी।
अमेरिकी कोर्ट ने अडाणी और उनके भतीजे सागर समेत 8 को आरोपी बनाया है।
ट्विटर पोस्ट
सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट
Modi must now resign from public life because of what material will come out in US courts from Adani & co will devastate Indian government’s reputation.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) November 25, 2024