मणिपुर: गृह मंत्री की आधिकारिक बैठक में शामिल हुए संबित पात्रा, कांग्रेस ने उठाया सवाल
मणिपुर में जातीय हिंसा को लेकर हुई केंद्र और राज्य सरकार की आधिकारिक बैठक में भाजपा नेता संबित पात्रा के शामिल होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है। कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने एक तस्वीर जारी करते हुए अंग्रेजी में ट्वीट किया, 'इंफाल में गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई आधिकारिक बैठक में संबित पात्रा कैसे शामिल हो सकते हैं?' बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह शामिल थे।
4 दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचे हैं शाह
बैठक में पात्रा के शामिल होने को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी ट्वीट किया, 'उचित सवाल है। वह तो पार्टी के कार्यकर्ता हैं।' बता दें कि शाह मणिपुर के 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। इसके अलावा मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद उन्होंने मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन भी दिया।