Page Loader
भाजपा ने की हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र
हरियाणा में भाजपा ने की विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने की मांग

भाजपा ने की हरियाणा चुनाव की तारीख बदलने की मांग, चुनाव आयोग को लिखा पत्र

Aug 24, 2024
06:37 pm

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के साथ हरियाणा के विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है। इसके तहत राज्य की सभी 90 सीटों के लिए एक ही चरण में 1 अक्टूबर को मतदान होगा। इसी तरह चुनाव के नतीजे जम्मू-कश्मीर के साथ 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। इस बीच अब भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलने की मांग की है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

कारण

भाजपा ने आयोग को क्या बताया कारण?

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने पत्र में लिखा है कि 1 अक्टूबर की मतदान की तारीख से पहले और बाद में कई छुट्टियां हैं, जिससे राज्य में मतदान प्रतिशत कम रह सकता है। उन्होंने बताया कि 28-29 सितंबर का शनिवार और रविवार है, 1 अक्टूबर को मतदान, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती की छुट्‌टी है। ऐसे में लंबी छुटि्टयों के कारण लोग बाहर जा सकते हैं। ऐसे में तारीख बदलनी चाहिए।

हमला

कांग्रेस ने कहा- वो हार मान चुके हैं

भाजपा की चुनाव तारीखों में बदलाव की मांग पर हरियाणा कांग्रेस ने हमला बोला है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "चुनाव घोषित हो चुके हैं और इसको एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है। इसका मतलब है कि वे चुनाव को टालना चाहते हैं। वे हार स्वीकार कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि चुनाव आयोग समय पर चुनाव कराए क्योंकि लोग नहीं चाहते कि सरकार एक दिन भी सत्ता में रहे।"