
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित किया
क्या है खबर?
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।
राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
हिंदुस्तान के मुताबिक, भंडारी तमाम मीडिया चैनल पर अब भाजपा का पक्ष रखते दिखेंगे। भाजपा के पास मौजूदा समय में 30 राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं, जिनका नेतृत्व राज्यसभा के सांसद अनिल बलूनी करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
भाजपा ने जारी किया पत्र
BJP chief JP Nadda appoints Pradeep Bhandari as a national spokesperson of the party. pic.twitter.com/tB41E8k7L5
— ANI (@ANI) July 23, 2024
पहचान
कौन हैं प्रदीप भंडारी?
प्रदीप भंडारी काफी लंबे समय से मीडिया में रहे हैं। वह जीटीवी और रिपब्लिक भारत जैसे न्यूज चैनल से जुड़े हुए थे। वह सुशांत सिंह की मौत के मामले में अलग तरह की रिपोर्टिंग के दौरान काफी चर्चा में आए थे।
उन्होंने पत्रकारिता करने के बाद 'जन की बात' नाम से एक चुनावी सर्वेक्षण एजेंसी भी चलाई थी।
हाल में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक किताब 'मोदी विजयगाथा' लिखी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर में उनसे मुलाकात की थी।