अगली खबर

नई संसद के उद्घाटन पर राहुल गांधी ने उठाया सवाल तो भाजपा ने 'पनौती' कहा
लेखन
गजेंद्र
May 22, 2023
06:18 pm
क्या है खबर?
नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी के सवालों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए उन पर तंज कसा।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने NDTV से बातचीत में कहा, "देश कह रहा है कि राहुल गांधी फिर रोया। जब भी देश में कोई एतिहासिक क्षण आता है तो राहुल गांधी अपनी छाती पीटना शुरू कर देते हैं। ऐसा क्यों होता है? जब देश तरक्की कर रहा होता है तो ये पनौती बनकर सामने आ जाते हैं।"
पलटवार
राहुल किसी ऐतिहासिक क्षण का स्वागत नहीं कर सकते- भाटिया
भाटिया ने कहा, "नया संसद भवन लोकतंत्र का मंदिर बन जाएगा, लेकिन उनकी सोच इतनी छोटी है कि वह ऐसे ऐतिहासिक क्षण का स्वागत नहीं कर सकते, जबकि उनके नेताओं ने ही कहा था कि नए संसद भवन की जरूरत है।"
बता दें, राहुल गांधी ने रविवार को कहा था कि नई संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति को करना चाहिए, न कि प्रधानमंत्री को। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर यही मांग की थी।