
कोलकाता: महिला डॉक्टर के रेप-हत्या के विरोध में भाजपा ने 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया
क्या है खबर?
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में भाजपा ने बुधवार को 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी ने सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बंद का आह्वान किया है। उन्होंने संभावना जताई कि बंद में कई व्यापारिक संगठन शामिल होंगे।
उन्होंने मंगलवार को कोलकाता में छात्रों के 'नबन्ना अभिजन' रैली में पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की।
मांग
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग
भाजपा नेता अधिकारी ने रैली के उग्र होने का जिम्मेदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार को ठहराते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।
उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की है।
उन्होंने मुख्यमंत्री बनर्जी को तानाशाह बताते हुए उनके और पुलिस आयुक्त विनीत गोयल का पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि TMC सरकार के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं।
विरोध
कैसे उग्र हुई छात्रों की रैली?
नबन्ना अभिजन' के तहत छात्र सचिवालय की ओर बढ़ रहे थे। उन्होंने हावड़ा ब्रिज पर लगाई गई पुलिस की बेरिकेडिंग को तोड़ दिया।
इस पर पुलिस ने लाठाचार्ज कर दिया, जिससे छात्र उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करते हुए आगे बढ़ने लगे।
उन्होंने हावड़ा ब्रिज पर बनाई गई लोहे की दीवार को भी गिरा दिया। ऐसे में पुलिस ने वाटर कैनन के साथ आंसू गैस के गोले भी दाग दिए। मौके पर अभी तनाव बनाव हुआ है।