
उत्तर प्रदेश: बहराइच में खनन अधिकारी को भाजपा विधायक की फटकार, बोले- तुम्हारा दिमाग खराब है
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह मिट्टी और बालू के खनन पर भड़क गए और उन्होंने जिला खनन अधिकारी को खूब खरी-खोटी सुनाई।
विधायक के दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह अधिकारी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं।
विधायक नवरात्रि पर रिसिया थाने के महम्दा समय मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी समय रास्ते में उन्होंने खनन होते देखा तो अधिकारियों को तलब किया।
वायरल
मंदिर के आसपास खोदी जा रही थी जमीन
वीडियो में भाजपा विधायक खनन अधिकारी से कह रहे हैं, 'ये महाराज जी ने कहा है कि मंदिर के अगल-बगल सब खुदवा दीजिए। दिमाग तुम्हारा ज्यादा खराब हो गया है। बता रहे हो जब से आए हो, खनन नहीं हुआ है, ये पहिया कब की बनी हुई है। क्यों हो रहा है छिटपुट। ये मिट्टी इतनी गहरी फ्री है।'
खनन अधिकारी कह रहा है कि खनन काफी पुराने समय का है और छिटपुट खनन से इनकार नहीं किया जा सकता।
ट्विटर पोस्ट
वीडियो में देखिए विधायक ने कैसे लगाई अधिकारी को फटकार
यूपी के बहराइच जिले में मिट्टी और बालू खनन होते देख बीजेपी विधायक सुरेश्वर सिंह भड़क गए... देखिए सुनिए पूरा वीडियो
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) March 23, 2023
मौके पर मौजूद जिला खनन अधिकारी बोले "तुम्हारा ज्यादा दिमाग खराब हो गया है... pic.twitter.com/ZCAlhugDin