भाजपा ने उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, भगवान राम के नाम पर मांगा वोट
लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पहले चरण का मतदान शुक्रवार 19 जनवरी को है। इससे पहले बुधवार को भाजपा ने भगवान राम के नाम पर वोट मांगा, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा ने अपने एक्स खाते पर अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित मूर्ति की सूर्य तिलक वाली तस्वीर साझा कर अंग्रेजी में लिखा, 'आपके एक वोट की ताकत। वे कहते हैं, भाजपा को दिया आपका एक वोट कोई फर्क नहीं डालेगा, फर्क।'
रामनवमी पर हुआ था सूर्य तिलक
अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक किया गया था, जिसमें भगवान राम के ललाट पर सूर्य की किरण ने तिलक किया था। इस अद्भुत दृश्य का सजीव प्रसारण दूरदर्शन ने किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूर्य तिलक का वीडियो देखते हुए की तस्वीर भी आई थी। बता दें कि असम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान जय श्रीराम के नारे लगाए थे।