भाजपा की पहली लिस्ट जारी, वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे प्रधानमंत्री मोदी, आडवाणी का टिकट कटा
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ समेत 182 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी 2014 की तरह इस बार भी वाराणसी सेे ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट कटा है। उनकी जगह गांधीनगर से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे।
11 अप्रैल से शुरू होंगे लोकसभा चुनाव
देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कुल 543 लोकसभा सीटों पर चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच 7 चरणों में होगा और परिणाम 23 मई को घोषित किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने किया नामों का ऐलान
राहुल के सामने फिर होगी स्मृति ईरानी
राहुल गांधी की अमेठी सीट पर नजर गड़ाये बैठी भाजपा ने इस बार फिर स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है। स्मृति इस बार फिर अमेठी में हुंकार भरेगी। उनके अलावा नितिन गडकरी नागपुर से, वीके सिंह गाजियाबाद, हेमा मालिनी मथुरा और साक्षी महाराज उन्नान से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, बागपत से सत्यपाल सिंह और मेरठ से राजेन्द्र अग्रवाल, आसनसोल से बाबुल सुप्रियो, मुंबई वेस्ट सेंट्रल से पूनम महाजन को टिकट दिया है।
ये हैं यूपी और महाराष्ट्र के बड़े उम्मीदवार
भाजपा ने मिश्रिख से अशोक रावत, मोहनलाल गंज कौशल किशोर, मुजफ्फरपुर से संजीव बालियान, मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश कुमार, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा, मथुरा से हेमा मालिनी, एटा से राजीव सिंह, शाहजहांपुर से अरुण सागर, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, बरेली से संतोष कुमार गंगवार, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जयप्रकाश रावत, धुले से सुभाषराव, अकोला से संजय शर्मा भोंसले, वर्धा से रामदास और मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से पूनम महाजन को टिकट दिया है।