Page Loader
बिहार: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर व्यवसायी से जबरन वसूली का मामला दर्ज
बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव पर वसूली का मामला दर्ज

बिहार: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर व्यवसायी से जबरन वसूली का मामला दर्ज

लेखन गजेंद्र
Jun 11, 2024
11:02 am

क्या है खबर?

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ पुलिस ने एक व्यवसायी से जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, मामला 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतगणना के दिन का बताया जा रहा है। यादव और उनके सहयोगी अमित यादव के खिलाफ फर्निशिंग का व्यवसाय करने वाले कारोबारी ने मुफ्फसिल थाने में शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

आरोप

क्या है पूरा मामला?

शिकायत के मुताबिक, व्यवसायी ने बताया कि 4 जून को यादव ने उनको बुलाया और उनसे एक करोड़ रुपये देने के लिए कहा था। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार सांसद ने मांग पूरी नहीं होने पर व्यवसायी को मारने की धमकी दी और उसे चेतावनी दी कि उसे अगले 5 साल तक यादव के साथ सौदा करना होगा। शिकायतकर्ता का कहना है कि यादव ने 2021 और 2023 में भी इस तरह की मांग की थी।

पहचान

JDU उम्मीदवार को चुनाव में हराया

पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष थे। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले उसका कांग्रेस में औपचारिक रूप से विलय कर दिया था। INDIA गठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से समझौते के कारण उनको कांग्रेस पूर्णिया से टिकट नहीं दे सकी, लेकिन यादव ने निर्दलीय पर्चा भरा। चुनाव में यादव ने 23,847 वोटों से जनता दल यूनाइडेट (JDU) के संतोष कुशवाहा को हराया। तीसरे नंबर पर RJD की बीमा भारती रहीं। यादव की पत्नी कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन हैं।