
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- साजिश करने वालों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में आयोजित एक रैली में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना का जिक्र किया और बदला लेने की बात कही।
उन्होंने कहा, "मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी।"
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में दिया बयान
#WATCH | बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "...मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इन आतंकियों को और इस हमले की साजिश करने वालों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़… pic.twitter.com/7X3dT2A6N5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
बयान
मोदी ने आगे क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस बेरहमी से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है... पूरा देश इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार भी यह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास कर रही है कि वर्तमान में उपचाराधीन परिवार के सदस्य जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।"
मोदी ने मधुबनी में भाषण से पहले 2 मिनट का मौन भी रखा।
बयान
देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया- मोदी
मोदी ने आगे कहा, "इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया और किसी ने अपना जीवन साथी खोया है। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। जिनका इलाज चल रहा है उनके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है।"
उन्होंने रैली में आए लोगों को अंग्रेजी में भी संबोधित किया है।
योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने किया कई परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करने के लिए बिहार आए थे।
13,480 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली ये परियोजनाएं राज्य के बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करेंगी।
इनमें से एक गोपालगंज जिले में एक नया LPG बॉटलिंग प्लांट है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 1,170 करोड़ रुपये की लागत वाली नई बिजली परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया और 5,030 करोड़ रुपये से अधिक की अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
अन्य परियोजना
मोदी ने बिहार में नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई
प्रधानमंत्री ने रेल अवसंरचना और कनेक्टिविटी में सुधार के लिए कई नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) के तहत बिहार में 2 लाख से अधिक स्वयं-सहायता समूहों को 930 करोड़ रुपये के लाभ की घोषणा की।
उन्होंने पीएमएवाई-ग्रामीण योजना के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण और शहरी दोनों संस्करणों के तहत परिवारों को नए घरों की चाबियां भी सौंपी गईं।