लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। उससे पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। नीतीश 2 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हैं। उनकी शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश की मुलाकात को लेकर बातचीत की जानकारी सामने नहीं आई, लेकिन इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
क्यों है अफवाहों का बाजार गर्म?
सातवें चरण का मतदान 1 जून को समाप्त होने के बाद एक्जिट पोल के नतीजों में बिहार में NDA को पिछले चुनाव के मुकाबले कम सीटें मिलती दिख रही हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का यह बयान भी चर्चा में है कि नीतीश कुमार कभी भी INDIA गठबंधन में आ सकते हैं। ऐसे में नीतीश कुमार के अगले कदम को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं।
एक्जिट पोल में NDA की सरकार
1 जून को जारी अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले NDA को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। इंडिया न्यूज-डी डायनेमिक्स के सर्वे में NDA को 371 और INDIA को 125 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है, जबकि रिपब्लिक-P मार्क के सर्वे में NDA को 359 और INDIA को 125 सीटें मिलने की संभावना जताई है। बता दें कि पिछली बार नीतीश ने कैबिनेट मंत्री के ऑफर को ठुकरा दिया था।