
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी को हुआ कैंसर, 6 महीने से पीड़ित
क्या है खबर?
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को सोशल मीडिया पर दी।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।'
ट्विटर पोस्ट
सुशील कुमार मोदी का ट्वीट
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |
शख्सियत
2004 में पहली बार पहुंचे थे संसद
पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव से राजनीति में कदम रखने वाले सुशील मोदी उस छात्रसंघ के महासचिव बने थे, जिसके लालू प्रसाद यादव अध्यक्ष चुने गए थे।
1990 में उन्होंने पहली बार पटना मध्य विधानसभा से चुनाव जीता। उसके बाद वह लगातार 3 बार जीते। 2004 में वह भागलपुर से जीतकर संसद पहुंचे।
मोदी बिहार के उप मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 2020 में उनको राज्यसभा भेजा गया था। इस बार उनके लोकसभा चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे।