लोकसभा चुनाव: चौथे चरण में इन 5 सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, दिग्गजों की किस्मत दांव पर
सोमवार 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा। अब तक हुए तीन चरण के मतदान में देश की 543 लोकसभा सीटों में से आधी से ज्यादा 302 सीटों पर मतदान पूरा हो चुका है। चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर चुनाव होगा और 957 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी। आइए चौथे चरण के 5 सबसे मुख्य मुकाबलों पर नजर डालते हैं, जिनमें चर्चित और दिग्गज नामों की किस्मत दांव पर होगी।
बेगूसराय में कन्हैया, गिरिराज और तनवीर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला
बिहार की बेगूसराय सीट इस चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में शामिल है और इसका कारण हैं बेहद विवादित छात्र नेता रहे कन्हैया कुमार। देशविरोधी नारे लगने के समय JNU छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे कन्हैया CPI की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और गठबंधन के उम्मीदवार RJD नेता तनवीर हसन से है। सीट पर दमदार त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद जताई जा रही है।
सीट पर मुस्लिमों और भूमिहारों का बोलबाला
बता दें कि बेगूसराय में एक अच्छी संख्या में मुस्लिम और भूमिहारों की जनसंख्या है और चुनाव परिणाम को प्रभावित करने का दम रखते हैं। तनवीर और कन्हैया के बीच विपक्ष के वोट बंटने से गिरिराज को फायदा हो सकता है।
उत्तर मुंबई से उर्मिला मातोंडकर की मौजूदा सांसद को कड़ी टक्कर
उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतार कर कांग्रेस ने मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। वह क्षेत्र से मौजूदा सांसद और भाजपा उम्मीदवार गोपाल शेट्टी को कड़ी टक्कर दे रही हैं। सीट पर गुजराती लोगों की बड़ी जनसंख्या होने का फायदा अब तक भाजपा को मिलता रहा है। लेकिन उर्मिला की घर-घर जाकर प्रचार करने की रणनीति ने उन्हें बेहद फायदा पहुंचाया है और वह टक्कर में बनी हुई हैं।
मोदी और ममता के बीच प्रतिष्ठा का विषय आसनसोल सीट
अगली कड़ी टक्कर होने जा रही है पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर। कानूनी और गैर-कानूनी दोनों तरह की कोयला खदानों से भरा पड़ा आसनसोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है। मौजूदा सांसद और गायक भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो की लड़ाई अभिनेता से राजनेता बनीं तृणमूल कांग्रेस की मून मून सेन से होगी। आसनसोल कोलकाता के बाद राज्य का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है।
दक्षिण मुंबई से कांग्रेस उम्मीदवार को मुकेश अंबानी का समर्थन
दक्षिण मुंबई सीट से कांग्रेस ने मिलिंद देवड़ा को शिवसेना के मौजूदा सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ मैदान में उतारा है। देवड़ा को हाल ही तब बड़ा प्रोत्साहन मिला, जब देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। भले ही इससे देवड़ा को सावंत पर एक बड़ी बढ़त मिल गई हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे के कारण लोग सावंत को वोट दे सकते हैं।
कन्नौज से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की किस्मत दांव पर
चौथे चरण में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की सीट पर भी मतदान होगा। कन्नौज सीट पर उनका मुकाबला भाजपा उम्मीदवार सुब्रात पाठक से होगा, जिन्हें उन्होंने पिछले चुनाव में 19,000 वोट से हराया था। गठबंधन का साथ मिलने के बाद डिंपल की स्थिति और मजबूत हुई है। कांग्रेस ने भी सीट पर अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है, तो उसके वोट भी डिंपल को मिल सकते हैं।
मोदी फैक्टर आ सकता है भाजपा के काम
भले ही डिंपल की राह आसान नजर आ रही हो, लेकिन इस सीट पर मोदी फैक्टर पाठक की मदद कर सकता है। तमाम स्थानीय मुद्दों के बीच कई मतदाता प्रधानमंत्री मोदी को दूसरा मौका देना चाहते हैं।
इस खबर को शेयर करें