महादेव ऐप मामला: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बनाया गया आरोपी
क्या है खबर?
महादेव ऐप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर दर्ज एक FIR में पुलिस ने बघेल का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किया है।
ED के अनुसार, महादेव ऐप एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मुहैया कराती थी, जिस पर चुनाव और खेलों समेत कई इवेंट पर गैरकानूनी सट्टेबाजी की जाती है।
सूत्रों के अनुसार, इस ऐप के प्रमोटर्स ने 5,000 करोड़ रुपये जमा किए हैं।
प्रतिक्रिया
बघेल क्या बोले?
आरोपी बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए बघेल ने कहा, "जिस तरह ED ने उनका नाम लिया है, वह पूरी तरह राजनीतिक साजिश है। ED अपने राजनीतिक मास्टरों की तरफ लोगों को गिरफ्तार कर रही है और उन पर मेरे और मेरे सहयोगियों के खिलाफ बयान देने का दबाव बना रही है। इन बयानों में पैसों के लेनदेन की बातों का कोई आधार नहीं है।"
बघेल के अलावा इसमें कई सरकारी अधिकारियों के नाम भी शामिल किए गए हैं।
मामला
क्या है महादेव ऐप मामला?
महादेव अवैध सट्टेबाजी के लिए बनाई गई ऐप और वेबसाइट का नाम है। इस पर पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस और फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टा लगाया जाता है।
इसे छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने शुरू किया था। ED को शक है दोनों ने इस ऐप से करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस केस में चार्जशीट दायर की जा चुकी है।
केंद्र सरकार इस ऐप और वेबसाइट को ब्लॉक कर चुकी है।