छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्यों हिमंत सरमा को दी प्रधानमंत्री का मुंडन कराने की चुनौती?
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सनातन धर्म को लेकर कांग्रेस पर सवाल उठा रहे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को घेरते हुए चुनौती दी है। उन्होंने कहा, "हिमंत बिस्वा सरमा हिंदू हैं और प्रधानमंत्री मोदी भी हिंदू हैं। हिंदू धर्म के आधार पर किसी के माता-पिता के निधन के बाद उसके पुत्र द्वारा बाल दान किया जाता है, यानि मुंडन किया जाता है। प्रधानमंत्री ने तो अपनी माता के निधन के बाद अपना मुंडन नहीं करवाया।"
सरमा प्रधानमंत्री का मुंडन कराएं- बघेल
बघेल ने कहा, "इसलिए मैं हिमंत बिस्वा सरमा को कह रहा हूं कि वे प्रधानमंत्री को कहें कि वे मुंडन करा लें, तभी मैं हिमंत बिस्वा सरमा को हिंदू मानूंगा।" बता दें कि सरमा छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन रैली के दौरान कहा था राज्य में सनातन संस्कृति के खिलाफ साजिश रची जा रही है। उन्होंने राज्य में खुलेआम धर्मांतरण का आरोप लगाया था। छ्त्तीसगढ़ में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव है।