Page Loader
आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने लिया यू-टर्न, अब बोले- चुनाव लड़ूंगा
भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह लड़ेंगे पश्चिम बंगाल से चुनाव

आसनसोल से भाजपा उम्मीदवार भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने लिया यू-टर्न, अब बोले- चुनाव लड़ूंगा

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2024
03:38 pm

क्या है खबर?

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव न लड़ने के अपने फैसले से पलटी मार ली है। अब उन्होंने कहा है कि वह चुनाव लड़ेंगे। बुधवार को एक्स पर उन्होंने लिखा, 'मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।' उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद चुनाव न लड़ने की बात कही थी।

बदला इरादा

पहले क्या बोले थे पवन सिंह?

भाजपा द्वारा 197 उम्मीदवारों की पहली सूची में पवन सिंह का नाम घोषित किया गया था। इसके बाद 3 मार्च को पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से हाथ खड़े कर दिए थे। उन्होंने एक्स पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा था, 'भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं। पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन किसी कारणवश मैं आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।'

विवाद

पवन सिंह की उम्मीदवारी पर तृणमूल कांग्रेस ने उठाए थे सवाल

तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आसनसोल से पवन सिंह की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद भाजपा को घेरा था। पार्टी ने आरोप लगाया था कि पवन द्वारा गाए गए कई गानों में बंगाली महिलाओं पर 'भद्दी और असभ्य' टिप्पणियां की गई हैं। बता दें कि पवन 2014 में भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय किया है और गीत भी गाए हैं। उनका मुकाबला आसनसोल से TMC उम्मीदवार शत्रुघन सिन्हा से होगा।

ट्विटर पोस्ट

पवन सिंह का ट्वीट