
भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने पत्रकारों से की अभद्रता, कहा- जूते मारे इनको
क्या है खबर?
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिख रहा है कि आजाद उत्तर प्रदेश के नगीना में जनसंपर्क अभियान के दौरान पैदल चल रहे हैं।
इस दौरान कुछ लोग उनकी रैली के सामने आ जाते हैं, जिस पर वह कहते दिखाई दे रहे हैं, "तुम पत्रकार बनोगे, पीछे हटो, जूते मारो इनको।"
विवाद
आजाद को मिली हुई है Y श्रेणी की सुरक्षा
INDIA गठबंधन से टिकट न मिलने के बावजूद आजाद ने उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नगीना सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और वह लगातार प्रचार कर रहे हैं।
पिछले दिनों खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने उनको Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। उनके ऊपर हमला भी हो चुका है।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान एक पत्रकार से अभद्रता की गई थी।
ट्विटर पोस्ट
आजाद यह वीडियो हो रहा वायरल
मायावती ने भी कभी कहा था कि “जूते मारो सालों को”
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) April 4, 2024
कुछ वैसी ही भाषा @BhimArmyChief भी बोल रहे हैं लेकिन रावण का टार्गेट पत्रकार हैं। जो अभी संसद तक नहीं पहुँचा वो इतनी बदतमीज़ी से बात कर रहा है। ये अगर सांसद बन गए तो क्या तांडव मचाएँगे??
केन्द्र की कृपा पर सुरक्षा पाए ये नए नवेले… pic.twitter.com/rbToaZnOdN