Page Loader
चंद्रशेखर आजाद का पीछा करती हमलावरों की कार का वीडियो सामने आया
चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों की कार का वीडियो आया सामने (तस्वीर: ट्विटर/@ASP4UP)

चंद्रशेखर आजाद का पीछा करती हमलावरों की कार का वीडियो सामने आया

लेखन गजेंद्र
Jun 29, 2023
03:53 pm

क्या है खबर?

आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर उत्तर प्रदेश में गोलीबारी करने वाले हमलावरों की कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें हमलावर स्विफ्ट कार से आजाद का पीछा करते नजर आ रहे हैं। वीडियो फुटेज CCTV कैमरे की है, जो सहारनपुर चुंगी के पास पुलिस बूथ पर लगा था। यह घटनास्थल से 200 मीटर पहले की वीडियो है। इसमें स्विफ्ट डिजायर कार आजाद की फॉर्च्यूनर को ओवरटेक करती दिख रही है।

वायरल

कार को ओवरटेक करने के बाद हुई गोलीबारी

जानकारी के मुताबिक, हमलावरों की कार ने आजाद को ओवरटेक करने के बाद आगे जाकर उन पर 4 राउंड गोली चलाई, जिसमें एक गोली उनकी गाड़ी के नंबर प्लेट पर और दूसरी गोली चालक के बगल के दरवाजे को भेदते हुए आजाद के कमर को छूती हुई निकली है। बता दें कि पुलिस ने हमलावरों की कार बरामद करने का दावा किया है और 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

चंद्रशेखर आजाद के हमलावरों की कार का वीडियो आया सामने