LOADING...
बेंगलुरु भगदड़ पर राजनीति शुरू, सिद्धारमैया के कुंभ संबंधी बयान पर भाजपा का 'सेल्फी' पलटवार
सिद्धारमैया के कुंभ संबंधी बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी का पलटवार (फाइल तस्वीर)

बेंगलुरु भगदड़ पर राजनीति शुरू, सिद्धारमैया के कुंभ संबंधी बयान पर भाजपा का 'सेल्फी' पलटवार

लेखन गजेंद्र
Jun 05, 2025
10:38 am

क्या है खबर?

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार को मची भगदड़ के बाद सियासत शुरू हो गई है। भाजपा ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के एक बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है। भगदड़ के बाद उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए सिद्धारमैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने कुंभ संबंधी बयान देते हुए कहा था कि वह हादसे की तुलना करके बचाव नहीं करेंगे। इस पर भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने जवाब दिया है।

विवाद

सिद्धारमैया ने क्या कहा था?

सिद्धारमैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "कई जगह ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन मैं उनसे तुलना करके इसका बचाव नहीं कर रहा कि हादसा यहां-वहां भी हो चुका है। कुंभ में 50-60 लोग मारे गए, लेकिन मैंने इसकी आलोचना नहीं की। अगर कांग्रेस आलोचना करती है, तो यह अलग बात है। क्या मैंने या कर्नाटक सरकार ने आलोचना की?" उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने लोगों से हादसे के लिए माफी मांगी और भाजपा पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

निशाना

केंद्रीय मंत्री ने 'सेल्फी' का उदाहरण देकर निशाना साधा

प्रहलाद जोशी ने कहा, "कुंभ और यह अतुलनीय है। जब पुलिस ने अनुमति से इनकार कर दिया, तो आपने उन्हें मजबूर क्यों किया? सिद्धारमैया से दूसरा सवाल है, मौतों के बाद भी आप अपना जश्न मना रहे हैं? उपमुख्यमंत्री उन्हें लेने क्यों गए? वे सेल्फी में व्यस्त हैं, किसी को परवाह नहीं है कि आम आदमी के साथ क्या हुआ।" उन्होंने कहा कि कुंभ त्रासदी को संवेदनशीलता से संभाला गया। कोई भी सेल्फी नहीं ले रहा था।

हादसा

कैसे हुआ हादसा?

IPL 2025 विजेता बनने के बाद RCB बेंगलुरु में विजय जुलूस निकाल रही थी। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम के अंदर कार्यक्रम आयोजित किया था। हालात उस समय बिगड़ गए, जब कार्यक्रम में भाग लेने हजारों लोग उमड़ पड़े और स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। लोग जबरन स्टेडियम में घुसने लगे, जिसके बाद भगदड़ की स्थिति पैदा हुई और लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े। हादसे में 11 की मौत हो गई, जबकि 47 लोग घायल हुए हैं।