कर्नाटक: प्रचार थमने के बाद बजरंग दल ने बिना अनुमति बाइक रैली निकाली, धार्मिक नारे लगाए
क्या है खबर?
कर्नाटक में चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन मंगलवार को बेंगलुरू में बजरंग दल ने बाइक रैली निकाली और भीड़ जमा कर धार्मिक नारे लगाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, लेकिन संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी।
मौके पर पुलिस के अधिकारी भी बुलाए गए, लेकिन वह भी इन्हें रोकने में असमर्थ नजर आए।
विवाद
कर्नाटक में कल होना है मतदान
कर्नाटक में कल (बुधवार) को विधानसभा चुनाव का मतदान है। इससे पहले सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था।
बजरंग दल की रैली में हनुमान चालीसा के पाठ में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे भी शामिल रहीं।
बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जैसे संगठनों की तरह बजरंग दल पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इस पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है।
ट्विटर पोस्ट
कर्नाटक में हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री
#WATCH | Union Minister & BJP leader Shobha Karandlaje chants 'Jai Shri Ram' at Vir Anjaneya temple in Bengaluru, Karnataka
— ANI (@ANI) May 9, 2023
This comes in the backdrop of the Congress Karnataka election manifesto mentioning banning rightwing outfits like Bajrang Dal pic.twitter.com/oIRhwOYqSJ