Page Loader
कर्नाटक: प्रचार थमने के बाद बजरंग दल ने बिना अनुमति बाइक रैली निकाली, धार्मिक नारे लगाए
कर्नाटक में बजरंग दल ने बिना अनुमति निकाली बाइक रैली

कर्नाटक: प्रचार थमने के बाद बजरंग दल ने बिना अनुमति बाइक रैली निकाली, धार्मिक नारे लगाए

लेखन गजेंद्र
May 09, 2023
01:29 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक में चुनाव प्रचार थम गया है, लेकिन मंगलवार को बेंगलुरू में बजरंग दल ने बाइक रैली निकाली और भीड़ जमा कर धार्मिक नारे लगाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर में धारा 144 लागू होने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इस दौरान चुनाव आयोग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, लेकिन संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी। मौके पर पुलिस के अधिकारी भी बुलाए गए, लेकिन वह भी इन्हें रोकने में असमर्थ नजर आए।

विवाद

कर्नाटक में कल होना है मतदान

कर्नाटक में कल (बुधवार) को विधानसभा चुनाव का मतदान है। इससे पहले सोमवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। बजरंग दल की रैली में हनुमान चालीसा के पाठ में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे भी शामिल रहीं। बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जैसे संगठनों की तरह बजरंग दल पर भी प्रतिबंध लगाने की बात कही है। इस पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा है।

ट्विटर पोस्ट

कर्नाटक में हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुईं केंद्रीय मंत्री