राम मंदिर: जिन लालकृष्ण आडवाणी ने किया था आंदोलन, उनसे उद्घाटन में न आने की अपील
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन पर भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से न आने का अनुरोध किया गया है और वे कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया, "आडवाणी जी का होना अनिवार्य है और हम ये भी कहेंगे की वे कृपया न आएं। क्या आपने आडवाणी जी को देखा है? क्या आप उनकी आयु में जा पाएंगे?"
आने पर अड़े हुए थे मनोहर जोशी
राय ने कहा, "डॉ जोशी से मेरी स्वयं वार्ता हुई है। मैं फोन पर कह रहा हूं आप मत आइए और वो जिद कर रहे हैं कि मैं आऊंगा। मैं बार-बार निवेदन कर रहा हूं कि गुरुजी आप मत आइए, आपकी उम्र और सर्दी को देखते हुए मत आइए। उन्होंने अपने घुटने भी बदलवा लिए हैं।" आजतक के मुताबिक, राय ने बताया कि अंत में दोनों नेताओं ने अनुरोध स्वीकार कर लिया है और वे कार्यक्रम में नहीं आएंगे।
22 जनवरी को है मंदिर का उद्घाटन
राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी, 2024 को है, जिसे लेकर अयोध्या में बड़ी तैयारी चल रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे। उद्घाटन के अवसर पर अयोध्या करीब 20 लाख लोगों के आने की संभावना है, जिसे देखते हुए चंपत राय ने लोगों से अपील की है कि वे अयोध्या बाद में आएं। ट्रस्ट ने 25,000 लोगों के लिए व्यवस्था की है। ट्रस्ट की ओर से देश के नामचीन लोगों को आमंत्रण भेजा गया है।