
अशोक गहलोत बोले- केंद्र सरकार बौखला गई, INDIA के कारण लेकर आई महिला आरक्षण विधेयक
क्या है खबर?
महिला आरक्षण विधेयक को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार बौखला गई है और वो INDIA के कारण महिला आरक्षण विधेयक लेकर आई है।
मुंबई पहुंचे गहलोत ने पत्रकारों से कहा, "केंद्र सरकार बौखला गई है। जब से INDIA गठबंधन हुआ है, ये सारे फैसले वहीं आ रहे हैं कि देश को क्या संदेश दें। महिलाओं (आरक्षण) का कैबिनेट के अंदर प्रस्ताव पारित किया है। 9 साल पहले कर सकते थे, इनके पास बहुमत है।"
बयान
पहले पारित कर देते तो अब तक लागू हो जाता महिला आरक्षण- गहलोत
गहलोत ने आगे कहा, "ये आराम से विधेयक पारित कर सकते थे। अभी तक लागू हो जाता महिलाओं का आरक्षण। अब जाकर किया है इन्होंने क्योंकि संदेश देना है इनको। लागू अभी नहीं कर पाएंगे। ये तमाम इनके जो फैसले हैं, ये फैसले सिर्फ यही हैं कि संदेश दो पब्लिक को। जनता समझ चुकी है इनको।"
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नए संसद भवन में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पेश किया है।
ट्विटर पोस्ट
महिला आरक्षण विधेयक पर क्या बोले अशोक गहलोत
#WATCH | Mumbai: On the Women's Reservation Bill, Rajasthan CM Ashok Gehlot says, "...Since the formation of INDIA alliance, they (central govt) has been making decisions to spread a message...This bill could have been passed nine years ago, they had the majority...In that case,… pic.twitter.com/HeuLn6ZfQr
— ANI (@ANI) September 19, 2023