
ओवैसी का नीतीश और तेजस्वी पर तंज, बोले- चाचा-भतीजा समझ रहे इफ्तार से काम चला लें
क्या है खबर?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसा है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'नीतीश कुमार से जब कुछ सवाल पूछे तो उन्होंने उनका जवाब न देकर मुझे भाजपा का एजेंट करार दे दिया। जिसने गुजरात दंगों के बाद भी भाजपा का दामन नहीं छोड़ा, वो एजेंट की नोटरी चला रहा है।'
उन्होंने लिखा, 'चाचा-भतीजा समझ रहे हैं कि इफ्तार की पार्टी से काम चल जाएगा।'
निशाना
क्या है पूरा मामला?
ओवैसी ने बिहार में राम नवमी पर हुए दंगों को प्रशासन की नाकामी बताते हुए सवाल किया था।
इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछने पर नीतीश कुमार ने कहा, "AIMIM क्या है? ये केंद्र में जो राज कर रही है (भाजपा), उन्हीं का एजेंट है। इसका कितना न्यूज छपता है। जिन पार्टियों के ज्यादा सांसद और विधायक हैं, उनकी न्यूज नहीं छपती, लेकिन इनकी छपती है। इसी से पता चलता है कि ये किसके एजेंट हैं।"
ट्विटर पोस्ट
पढ़िए क्या बोले ओवैसी
मैंने @NitishKumar पर कुछ वाजिब सवाल उठाये।बिहार में हिंदुत्व तंज़ीमों ने जुलूस के नाम पर फ़साद फैलाया और प्रशासन उन्हें रोकने में नाकाम रहा।नीतीश ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन मुझे एजेंट बुला कर निकल लिए।एक आदमी जिसने भाजपा का दामन गुजरात 2002 के बावजूद भी नहीं छोड़ा…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 5, 2023