Page Loader
ओवैसी का अमित शाह पर निशाना, बोले- गौरक्षक मोनू आपके लिए डार्लिंग, उसको 'भारत छोड़ो' कहिए
लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने अमित शाह पर निशाना साधा

ओवैसी का अमित शाह पर निशाना, बोले- गौरक्षक मोनू आपके लिए डार्लिंग, उसको 'भारत छोड़ो' कहिए

लेखन गजेंद्र
Aug 10, 2023
02:58 pm

क्या है खबर?

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह के 'भारत छोड़ो' से संबंधित बयान को लेकर उनको निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "अगर इस देश में भारत छोड़ो कहना है कि तो आपको कहना होगा चीन भारत छोड़ो। जो गौरक्षक, जिसका नाम मोनू है, वो आपके लिए मोनू डार्लिंग बन गया है, उसको कहिए भारत छोड़ो। जो तुष्टीकरण की राजनीति आप कर रहे हैं, ये देश के लिए खतरा है।"

पलटवार

एक मुस्लिम ने दिया था 'भारत छोड़ो' का नारा- ओवैसी

ओवैसी ने कहा, "गृह मंत्री ने भारत छोड़ो कहा था। अगर इनको मालूम होता कि 'भारत छोड़ो' नारा मुसलमान ने दिया था तो वो कभी नहीं बोलते। यूसुफ मेहर अली ने भारत छोड़ो का नारा बनाया, जिसका महात्मा गांधी ने देश में पैगाम दिया।" बता दें, बुधवार को शाह ने भारत छोड़ो आंदोलन की 81वीं वर्षगांठ पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, तुष्टीकरण भारत छोड़ो और परिवारवाद भारत छोड़ो के नारे दिए थे।

ट्विटर पोस्ट

असदुद्दीन औवेसी ने शाह को निशाने पर लिया