Page Loader
आर्यन के लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड D,Yavol का ट्रेलर जारी, बेटे की मदद करते दिखे शाहरुख
आर्यन खान का लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड D,Yavol ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@ ___aryan___)

आर्यन के लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड D,Yavol का ट्रेलर जारी, बेटे की मदद करते दिखे शाहरुख

Apr 25, 2023
06:10 pm

क्या है खबर?

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लग्जरी स्ट्रीट वियर ब्रांड D,Yavol ट्रेलर सामने आ चुका है। आर्यन के इस कपड़ों के ब्रांड के ट्रेलर में शाहरुख भी नजर आए हैं। ये पहली बार है जब आर्यन और शाहरुख के साथ किसी विज्ञापन में काम किया है। ये आर्यन का डायरेक्शन डेब्यू है। शाहरुख ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर पर D,Yavol का ट्रेलर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'D'Yavol X के साथ अपनी पहचान बनाएं।'

आर्यन

जब निराश हो गए आर्यन तो बेटे को रेस्क्यू करने आए शाहरुख 

वीडियो में देखा जा सकता है आर्यन कंपनी के लिए LOGO और टैगलाइन फाइनल करने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन वो कई शब्द लिखते हैं, फिर उन्हें काट देते हैं। इसके बाद वो पेंट से ब्लैकबोर्ड पर एक निशान बनाते हैं और फिर गुस्से में ब्रश को जमीन पर फेंककर चले जाते हैं। इसके बाद शाहरुख की एंट्री होती है। वो ब्रश लेते हैं और उस निशान को क्रॉस बनाकर पूरा कर देते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्रेलर