
अरविंद केजरीवाल की जमानत पर उनकी पत्नी सुनीता की आई प्रतिक्रिया, अन्य नेता क्या बोले?
क्या है खबर?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी, जिस पर कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई ऑनलाइन देख रहे मनीष सिसोदिया और आतिशी ने भी जमानत का फैसला होने पर एक-दूसरे को गले लगकर बधाई दी।
केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, 'AAP परिवार को बधाई! मजबूत बने रहने के लिए बधाई। साथ ही हमारे अन्य नेताओं की जल्द रिहाई की कामना करता हूं।'
प्रतिक्रिया
संजय सिंह ने क्या कहा?
AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "झुकते हैं तानाशाह, झुकाने वाला चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने देश के तानाशाह को झुकाने का काम किया है। शराब नीति मामले में किसी व्यक्ति के खिलाफ कुछ नहीं मिला। झूठ का पहाड़ खड़ा करके भाजपा और मोदी सरकार ने ED-CBI का इस्तेमाल करके केजरीवाल और पार्टी को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन सच की जीत होती है। केजरीवाल के बाहर आने पर हम चुनाव में जुटेंगे। तानाशाही का अंत नजदीक है।"
बयान
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट का सलाम करते हैं, संविधान और बाबा साहेब का धन्यवाद करते हैं, जिनकी बदौलत आज सच्चाई की जीत हुई है, लेकिन ये केवल सच्चाई की जीत नहीं हुई बल्कि झूठ भी सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि केजरीवाल की ED की रिहाई से रोकने के लिए CBI गिरफ्तारी का मामला रचा गया। ये गिरफ्तारी पार्टी को तोड़ने के लिए हुई थी, किसी गलत काम के लिए नहीं।"
खुशी
राघव चड्ढा और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बयान दिया
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स पर लिखा, 'अरविंद केजरीवाल, आपका स्वागत है। हम आपकी कमी महसूस कर रहे थे। सत्य परेशान हो सकता है मगर पराजित नहीं! अंततः माननीय सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल को जेल की बेड़ियों से आजाद करने का फैसला सुना दिया है। माननीय कोर्ट का शुक्रिया!'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट ने मामला जमानत योग्या पाया है, जो मोदी सरकार पर करारा तमाचा है।"
बयान
RJD सांसद मनोज झा ने क्या कहा?
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, "यह होना था और यह हर केस में होगा क्योंकि सारे फर्जी भाजपा के दफ्तर में बैठ के बनाए गए हैं। हेमंत सोरेन और केजरीवाल केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश पढ़िए, यह तमाचा पड़ा है। संदेश गया है कि बाज आइए, क्योंकि कल आप सत्ता में नहीं होंगे तो ये एजेंसी आपके दरवाजे पर होगी।"
भाजपा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की जमानत सही मानी है।
ट्विटर पोस्ट
जमानत के बाद दिल्ली में AAP कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए
VIDEO | Sweets being distributed outside AAP leader Manish Sisodia's residence in Delhi as the Supreme Court grants bail to CM Arvind Kejriwal in excise policy corruption case.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 13, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/dBzzHd96tv