Page Loader
मध्य प्रदेश में अरविंद केजरीवाल बोले- नहीं पता मतगणना के समय जेल में हूंगा या बाहर
मध्य प्रदेश में अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी को लेकर चिंता जाहिर की

मध्य प्रदेश में अरविंद केजरीवाल बोले- नहीं पता मतगणना के समय जेल में हूंगा या बाहर

लेखन गजेंद्र
Nov 02, 2023
05:29 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सिंगरौली में प्रचार करने पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) के उन्हें गिरफ्तार करने की आशंका व्यक्त की। उन्होंने कहा, "जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने चमत्कार किया, आगे मध्य प्रदेश के लोग भी चमत्कार करेंगे। जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे, मुझे नहीं पता कि मैं जेल में रहूंगा या बाहर, लेकिन सब कहेंगे केजरीवाल सिंगरौली आया था।"

बयान

केजरीवाल ने ED की पेशी में जाने से इनकार किया

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक केजरीवाल को कथित शराब नीति घोटाले में ED ने आज पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए। उन्होंने ED के समन के जवाब में लिखा कि जांच एजेंसी द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस अवैध और राजनीति से प्रेरित है, जिसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने नोटिस को भाजपा के इशाने पर की गई कार्रवाई बताया और नोटिस को वापस लेने की मांग की।

ट्विटर पोस्ट

केजरीवाल ने जताई अपनी गिरफ्तारी की आशंका