चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा, जानें क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा, "चंडीगढ़ मेयर चुनाव में कुल 36 वोट थे। इसमें भाजपा, कांग्रेस, AAP और अकाली दल के वोट थे। उन 36 वोट की गिनती में भाजपा वालों ने 8 वोट चोरी कर लिए यानी 25 प्रतिशत वोट चोरी कर लिए।"
केजरीवाल ने जताई लोकसभा चुनाव में वोटों की चोरी की आशंका
केजरीवाल ने आगे कहा, "कुछ दिन के बाद देश का बड़ा चुनाव होने वाला है। उसमें 90 करोड़ वोट हैं। अगर ये 36 वोट में से 25 प्रतिशत वोट चोरी कर सकते हैं तो 90 करोड़ वोट में कितने वोट की चोरी करेंगे, ये सोचकर रूह कांप जाती है, रोंगटे खड़े हो जाते हैं। सुनते तो थे कि भाजपा वाले गड़बड़ और वोटों की चोरी करते हैं, लेकिन सबूत नहीं था। आज कैमरे के सामने सबूत आ गया।"
सुनिए, क्या बोले केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट ने AAP प्रत्याशी को विजेता घोषित किया
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया। पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह के कुलदीप के पक्ष में डाले गए 8 वोटों को विकृत करके अमान्य घोषित करने के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। चुनाव 30 जनवरी को हुआ था। इसमें 20 वोट होने के बावजूद भी AAP और कांग्रेस का गठबंधन हार गया, वहीं भाजपा सिर्फ 16 वोट होने पर भी जीत गई थी।