पंजाब: केजरीवाल का सरकार बनने पर मुफ्त इलाज का वादा, सभी निवासियों का बनेगा हेल्थ कार्ड
पंजाब में सरकार बनाने के सपने संजो रही आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो पंजाब के हर निवासी को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और बेहतरीन इलाज प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने मुफ्त में दवाएं, टेस्ट और सर्जरी प्रदान करने का वादा भी किया। राज्य के हर निवासी का हेल्थ कार्ड भी बनाया जाएगा।
केजरीवाल ने किए छह बड़े वादे
लुधियाना में चुनाव वादों की दूसरी सूची जारी करते हुए केजरीवाल ने छह अहम वादे किए। उन्होंने कहा, "हम सरकारी अस्पतालों में पंजाब के हर निवासी को मुफ्त और बेहतरीन इलाज प्रदान करेंगे। ये प्राइवेट अस्पतालों जितना अच्छा होगा। सभी दवाएं, टेस्ट, इलाज और सर्जरी मुफ्त होंगे। अगर किसी सर्जरी में 10-20 लाख रुपये भी लगते हैं तो भी ये सरकारी अस्पतालों में मुफ्त होगी। इसके अलावा किसी का रोड एक्सीडेंट होने पर सरकार उसका पूरा इलाज कराएगी।"
हर निवासी का बनाया जाएगा हेल्थ कार्ड, हर गांव में बनेंगे पिंड क्लीनिक- केजरीवाल
केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के सभी निवासियों के हेल्थ कार्ड बनाने का वादा भी किया। उन्होंने कहा, "हेल्थ कार्ड में मरीजों का मेडिकल इतिहास होगा ताकि किसी को भी सभी रिपोर्ट्स को लेकर इधर-उधर न घूमना पड़े।" केजरीवाल ने दिल्ली के "विश्व प्रसिद्ध मोहल्ला क्लीनिक" की तरह पंजाब में हर गांव में पिंड क्लीनिक और हर शहर में वार्ड क्लीनिक खोलने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि ऐसे 16,000 क्लीनिक खोले जाएंगे।
केजरीवाल बोले- सरकारी अस्पतालों को सुधार कर प्राइवेट जैसा बनाएंगे
केजरीवाल ने पंजाब में AAP की सरकार आने पर सरकारी अस्पतालों की स्थिति सुधारने और उनकी मरम्मत कराकर उन्हें प्राइवेट अस्पतालों जैसा बनाने का वादा भी किया। इस दौरान पुरानी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिलता है और निजी अस्पतालों में लूट होती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी सात साल पहले यही स्थिति थी और AAP ने सुधार किया है।
300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने का वादा भी कर चुके हैं केजरीवाल
बता दें कि चुनाव वादों की अपनी पहली सूची में केजरीवाल ने पंजाब में AAP की सरकार बनने पर प्रत्येक परिवार को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने और 24 घंटे बिजली प्रदान करने का वादा किया था।
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव, चौतरफा मुकाबले की उम्मीद
बता दें कि पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इनमें चौतरफा मुकाबला होने की उम्मीद है। जहां राज्य की सत्ता पर काबिज कांग्रेस एक बार फिर से अपनी सरकार बनाने की कोशिश में है, वहीं AAP पहली बार पंजाब में जीत का स्वाद चखना चाहती है। अकाली दल भी रेस में बना हुआ है और बसपा के साथ गठबंधन के बाद उसकी स्थिति मजबूत हुई है। भाजपा अमरिंदर को अपने पाले में लाने की कोशिश में है।