अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में खेला दिल्ली कार्ड, किया 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा
पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभी से बिसात बिछाना शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पंजाब के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। उन्होंने कहा यदि पंजाब में AAP की सरकार बनती है तो दिल्ली की तर्ज पर बिजली के दाम कम किए जाएंगे और प्रत्येक परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
सरकार बनने पर माफ किए जाएंगे सभी पुराने बिल- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "जब हमने 2013 में दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ा तो लोगों को बेतुके बिजली के बिल मिलते थे, लेकिन अब वहां 24 घंटे बिजली बेहद कम कीमत पर मिल रही है। हमें पंजाब में यह करना है।" उन्होंने आगे कहा, "हम यहां तीन प्रमुख काम करेंगे। पहला, हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे। दूसरा, बकाया बिलों को माफ कर कनेक्शनों को बहाल किया जाएगा और तीसरा यह कि 24 घंटे बिजली मुहैया कराई जाएगी।"
केजरीवाल ने बोला कांग्रेस सरकार पर हमला
इस दौरान केजरीवाल ने पंजाब की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, "पंजाब में मुफ्त बिजली देना केजरीवाल की गारंटी है, कैप्टर अमरिंदर सिंह के वादे नहीं है। सरकार बनते ही पहली कलम से पहली योजनाएं लागू कर दी जाएगी।" उन्होंने आगे कहा, "हालांकि राज्य में 24 घंटे बिजली देने में थोड़ा वक्त लग सकता है। इसके लिए नई व्यवस्था बनानी पड़ेगी, लेकिन सभी परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली सरकार बनते ही दी जाएगी।"
केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर लगाया बिजली कंपनियों से मिलिभगत का आरोप
केजरीवाल ने कहा, "पंजाब में जरूरत से ज्यादा बिजली उत्पादन होने के बावजूद बिजली की दरें देश में सबसे ज्यादा हैं। इसका प्रमुख कारण पंजाब सरकार की बिजली कंपनियों के साथ मिलिभगत का होना है। राज्य में कांग्रेस और अकालियों में कोई अंतर नहीं रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "सरकार बनते ही मिलिभगत का अंत हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी। इसी तरह पंजाब के किसानों को पहले की तरह मुफ्त बिजली मिलना जारी रहेगा।"
केजरीवाल ने किया महिलाओं का दिल जीतने का प्रयास
केजरीवाल ने कहा, "इतनी महंगाई के समय में एक महिला के लिए घर चलाना बहुत मुश्किल है। दिल्ली में हम हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं। इससे वहां की महिलाएं काफी खुश हैं। पंजाब में भी महिलाएं ऊंची कीमतों से बेहद दुखी हैं। पंजाब में भी AAP सरकार मुफ्त बिजली देकर महिलाओं की परेशानी खत्म करेगी।" उन्होंने कहा कि, "सरकार बनने पर AAP का मुख्य उद्देश्य आम आदमी से आर्थिक बोझ को कम करना होगा।"
पंजाब में मतदान करने में आगे रही है महिलाएं
बता दें कि केजरीवाल की इन घोषणाओं के पीछे मुख्य उद्देश्य महिलाओं का दिल जीतना है। इसका प्रमुख कारण यह है कि पिछले दो विधानसभा चुनावों में यहां पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जहां 70.7 प्रतिशत पुरुषों से वोट डाले थे, वहीं महिलाओं का प्रतिशत 71.1 था। इसी साल 2017 में 76.69 प्रतिशत पुरुषों और 78.14 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया था।