केजरीवाल की अमित शाह को चुनौती, कहा- झुग्गी वालों का पुनर्वास करने पर नहीं लड़ेंगे चुनाव
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सीधी चुनौती दी है।
उन्होंने ऐलान किया है कि अगर गृह मंत्री दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ियों को ढहाने से संबंधित सभी मामले वापस लें और हटाए गए प्रत्येक व्यक्ति का पुनर्वास कर दें तो वह दिल्ली में होने वाला आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा चुनाव जीतने के बाद शहर में झुग्गियों को पूरी तरह ध्वस्त कर देगी।
दावा
केजरीवाल ने क्या दिया बयान?
केजरीवाल ने कहा, "आपने (अमित शाह) झुग्गी-झोपड़ियों के लोगों के खिलाफ जो भी मामले दर्ज किए हैं, उन्हें वापस ले लीजिए और अदालत में हलफनामा दाखिल कीजिए कि आप उन सभी लोगों को उसी जमीन पर मकान देंगे, जहां से उन्हें बेदखल किया गया था। इसके बाद मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं आपको चुनौती देता हूं कि आप इसे स्वीकार कर लें। अन्यथा केजरीवाल कहीं नहीं जाएंगा।"
उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतते ही भाजपा झुग्गियों को ध्वस्त करेगी।
जानकारी
मुश्किल में हैं 4 लाख झुग्गी-झोपड़ी वाले परिवार- केजरीवाल
केजरीवाल ने दावा किया कि पिछले 5 सालों में केंद्र सरकार ने झुग्गीवासियों के लिए केवल 4,700 फ्लैट बनाए हैं, जिससे शहर के 4 लाख झुग्गी-झोपड़ी वाले परिवार मुश्किल में हैं। इस गति से सभी को आवास देने में 1,000 साल लगेंगे।"
खारिज
केंद्रीय मंत्री ने खारिज किए आरोप
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केजरीवाल के आरोपों को निराधार बताते हुए खुद ही उन पर आरोप लगा दिए।
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की आप सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) और अन्य झुग्गी पुनर्वास परियोजनाओं जैसी केंद्र सरकार की योजनाओं में जानबूझकर देरी की है।
उन्होंने कहा, "2006 से ही अनधिकृत कॉलोनियों को विनियमित करना राज्य सरकार का कर्तव्य रहा है, लेकिन AAP सरकार ने इसमें सहयोग नहीं किया।"