
जेल से बाहर आने के बाद गरजे केजरीवाल, बोले- प्रधानमंत्री 'वन नेशन, वन लीडर' चाहते हैं
क्या है खबर?
शराब नीति मामले में अंतरिम जमानत पर जेल से रिहा होने के बाद आज अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) एक छोटी सी पार्टी है, लेकिन प्रधानमंत्री ने AAP को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी और एक साथ उसके 4 सबसे पहले नेता जेल में भेज दिए।
उन्होंने कहा कि यह तानाशाही है।
बयान
प्रधानमंत्री ने सबसे बड़े चोर-उचक्कों और डकैतों को भाजपा में शामिल किया- केजरीवाल
केजरीवाल बोले, "प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं। देश के सबसे बड़े चोर-उचक्कों और डकैतों को उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल कर लिया। जिनके बारे में मोदी कहते थे कि इसने 70,000 करोड़ का घोटाला किया, थोड़े दिन बाद उन्हें पार्टी में शामिल कर उपमुख्यमंत्री बना दिया।"
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी, देशवासियों को बेवकूफ मत समझो। बच्चे-बच्चे की जुबान पर है कि सारे चोर-उचक्कों को अपनी पार्टी में शामिल कर सारे केस रफा-दफा कर देते हैं।"
जानकारी
देश को संदेश देने के लिए किया मुझे गिरफ्तार- केजरीवाल
अपनी गिरफ्तारी का कारण बताते हुए केजरीवाल ने कहा, "केजरीवाल को गिरफ्तार कर उन्होंने सारे देश को संदेश दिया कि अगर मैं केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकता हूं तो किसी को भी कर सकता हूं। कोई मामला नहीं होगा, तब भी गिरफ्तार कर सकता हूं।"
बड़ा हमला
केजरीवाल बोले- देश से सारे नेताओं को खत्म कर देंगे मोदी
केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'वन नेशन, वन लीडर' नामक एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया हुआ है।
उन्होंने कहा, "मोदी जी देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं। 2 स्तर पर इस मिशन को चला रहे हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं, उन्हें जेल भेजेंगे और जितने भाजपा के नेता हैं, उन्हें निपटा देंगे। अगर ये चुनाव जीत गए तो ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव और उद्धव ठाकरे समेत सारे विपक्षी नेता जेल में होंगे।"
बयान
केजरीवाल का दावा- योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाएंगे मोदी
भाजपा नेताओं पर भी बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "इन्होंने भाजपा का एक नेता नहीं छोड़ा। आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जी की राजनीति खत्म कर दी... जिस शिवराज सिंह चौहान ने इन्हें चुनाव जीत कर दिया, उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाया। वसुंधरा राजे, खट्टर साहब और डॉ रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी। अब अगला नंबर किसका है, योगी आदित्यनाथ। अगर ये चुनाव जीत गए तो 2 महीने के अंदर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बदल देंगे।"
जानकारी
तानाशाह देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहता है- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "यही तानाशाही है। 'वन नेशन, वन लीडर' ये चाहते हैं। एक ही तानाशाह इस देश के अंदर बचेगा। हमारा देश बहुत महान है...तानाशाह देश से लोकतंत्र खत्म करना चाहता है, मैं उससे लड़ रहा हूं, 140 करोड़ लोगों से साथ चाहता हूं।"
प्रधानमंत्री उम्मीदवार
केजरीवाल का सवाल, भाजपा का प्रधानमंत्री कौन होगा
प्रधानमंत्री उम्मीदवार पर केजरीवाल ने कहा, "ये (भाजपा) लोग INDIA गठबंधन से पूछते हैं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा। मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?"
उन्होंने कहा कि अगले साल 75 साल का होने के बाद मोदी जी रिटायर हो जाएंगे।
उन्होंने कहा, "अगर इनकी सरकार बनी तो पहले 2 महीने में योगी जी को निपटाएंगे और फिर मोदी जी के खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे।"
बयान
मोदी जी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे, वे अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं मोदी और अमित शाह जी से पूछना चाहता हूं, ये मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा?"
INDIA
केजरावील का दावा- भाजपा चुनाव हार रही
केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा यह चुनाव हारने जा रही है।
उन्होंने कहा, "मैंने पिछले 20 घंटे में कई बड़े-बड़े विशेषज्ञों, चुनाव विश्लेषकों और जनता से बात की, मेरा अपना आंकलन है कि 4 जून के बाद मोदी सरकार नहीं बन रही।"
कई ऐसे राज्यों का नाम गिनाते हुए यहां भाजपा की सीटें कम हो रही हैं, केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की 220-230 सीटें आएंगी, INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी और दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलेगा।
जवाब
केजरीवाल ने बताया जेल जाने के बावजूद इस्तीफा न देने का कारण
जेल जाने के बाद भी इस्तीफा न देने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा, "भाजपा दिल्ली में AAP को हरा नहीं सकती, इसलिए उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र रचा, केजरीवाल को झूठे केस में जेल भेज दो, केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ेगा, सरकार गिर जाएगी... मैंने भी कहा कि मैं भी इस्तीफा नहीं दूंगा।"
उन्होंने कहा कि अगर वह इस्तीफा दे देते तो भाजपा के लिए मुख्यमंत्रियों को जेल में डालकर सरकार गिराने का रास्ता साफ हो जाता।
जमानत
सुप्रीम कोर्ट ने कल दी थी केजरीवाल को अंतरिम जमानत
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कल शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है।
कोर्ट शराब नीति मामले में गिरफ्तारी देने वाली केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई कर रही है और सुनवाई लंबी खिंचने और चुनाव को देखते हुए उनको अंतरिम जमानत दी गई है।
कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी (चुनाव के) बाद में या पहले भी हो सकती थी और 21 दिन की जमानत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।