मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आरोप, दिल्ली पुलिस ने किया मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार; देखें वीडियो
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक वीडियो का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
वीडियो में सिसोदिया दिल्ली की एक कोर्ट में हैं और पुलिस से घिरे हुए हैं। इस दौरान जब पत्रकार उनसे कुछ पूछने की कोशिश करते हैं तो एक पुलिस अधिकारी सिसोदिया को जबरदस्ती ले जाता है और पत्रकारों को दूर कर देता है।
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर ऐसे आरोपों को दुष्प्रचार बताया है।
टकराव
केजरीवाल ने पूछा- क्या पुलिस को ऐसा करने का अधिकार है
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है?'
मामले पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, 'राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी। न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है।'
ट्विटर पोस्ट
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने वीडियो शेयर कर पूछा सवाल
क्या पुलिस को इस तरह मनीष जी के साथ दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है? https://t.co/izPacU6SHI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 23, 2023