Page Loader
अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर खरीद-फरोख्त के प्रयास का आरोप, बुलाई सभी AAP उम्मीदवारों की बैठक
अरविंद केजरीवाल ने मतगणना से पहले बुलाई सभी AAP नेताओं की बैठक

अरविंद केजरीवाल का भाजपा पर खरीद-फरोख्त के प्रयास का आरोप, बुलाई सभी AAP उम्मीदवारों की बैठक

Feb 07, 2025
11:53 am

क्या है खबर?

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद जारी हुए अधिकांश एग्जिट पोल में 27 साल बाद भाजपा की सत्ता में वापसी का अनुमान लगाया गया है। इससे आम आदमी पार्टी (AAP) की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा पर AAP नेताओं को फोन कर 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने शुक्रवार को सभी AAP उम्मीदवार और मौजूदा विधायकों की विशेष बैठक भी बुलाई है।

आरोप

केजरीवाल ने क्या लगाया आरोप?

केजरीवाल ने गुरुवार रात को एक्स पर लिखा, 'कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी (भाजपा का संदर्भ) की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले 2 घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़कर उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ रुपये देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?'

दावा

केजरीवाल ने किया फर्जी सर्वे कराने का दावा

केजरीवाल ने दावा करते हुए लिखा, 'जाहिर तौर पे ये फर्जी सर्वे करवाए ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।' इसके बाद शुक्रवार को केजरीवाल ने सुबह साढ़े 11 बजे AAP के सभी 70 उम्मीदवार और मौजूदा विधायकों की बैठक बुला ली। इसकी रणनीति का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है इसमें मतगणना पर चर्चा होगी।

उद्देश्य

केजरीवाल के बैठक बुलाने का क्या है उद्देश्य?

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मतगणना के बाद की स्थिति पर रणनीति तैयार करने की कोशिश की जाएगी। एग्जिट पोल के अनुमान के बाद AAP नेताओं में चिंता बढ़ गई है। AAP को डर है कि अगर परिणाम एग्जिट पोल के अनुसार आते हैं और पार्टी बहुमत से दूर रह जाती है तो भाजपा उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है। ऐसे में वह बैठक में अपने नेताओं को एकजुट करने का प्रयास कर सकते हैं।

खंडन

भाजपा ने किया केजरीवाल के आरोपों का खंडन

इधर, भाजपा ने केजरीवाल के आरोपों को खंडन किया है। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "जिस तरह से अरविंद केजरीवाल बयान दे रहे हैं कि उनके उम्मीदवारों को बुलाया जा रहा है, पूरी तरह गलत है। उनके उम्मीदवारों को कौन बुलाएगा क्योंकि नतीजे अभी घोषित होने बाकी हैं। वे दावा कर रहे हैं कि पैसे की पेशकश की जा रही है। यह उनकी निराशा है। भाजपा की जीत पर एग्जिट पोल ने अपनी भविष्यवाणियों में विविधता दिखाई है।"

जानकारी

भाजपा ने किया ACB में शिकायत करने का निर्णय

इधर, भाजपा ने अब केजरीवाल की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) में शिकायत करने का निर्णय किया है। भाजपा का कहना है कि केजरीवाल ने बिना तथ्यों के ही आरोप लगाकर पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया है।

एग्जिट पोल

एग्जिट पोल में क्या लगाया गया है अनुमान?

चाणक्य स्ट्रेटजीस के मुताबिक, भाजपा को 39-44, AAP को 25-28 और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान हैं। पी-मार्क सर्वे के में AAP को 21-31, भाजपा को 39-49 और कांग्रेस को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है। पीपुल्स पल्स ने AAP को 10-19, कांग्रेस को 0 और भाजपा को 51-60 सीटें मिलने के आसार जताए हैं। पीपुल्स इनसाइट ने AAP को 25-29, भाजपा को 40-44 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने की संभावना है।

मतगणना

कल सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना

दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना शनिवार (8 फरवरी) को सुबह 8 बजे शुरू होगी। ऐसे में चुनाव आयोग और प्रशासन सुरक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखा गया है। राजधानी की 19 जगहों पर हर एक विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। EVM और वीवीपैट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार व्यवस्थाएं की गईं हैं।