
AAP संजय सिंह को फिर राज्यसभा भेजेगी, कोर्ट से भी नामांकन पर हस्ताक्षर की अनुमति मिली
क्या है खबर?
दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह एक बार फिर राज्यसभा सांसद बन सकते हैं।
पार्टी ने सिंह को राज्यसभा सांसद के लिए नामांकित किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी सिंह को जेल से ही नामांकन के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि सिंह का मौजूदा राज्यसभा कार्यकाल 27 जनवरी को समाप्त हो रहा है।
नामांकन
ED के आपत्ति न जताने पर कोर्ट ने दी अनुमति
विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिंह की ओर से दायर याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से कोई आपत्ति न जताए जाने पर नामांकन पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दे दी और जेल प्रशासन को भी निर्देश दिए।
सिंह ने राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी 'नो ड्यूज सर्टिफिकेट' और नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर के लिए 2 अलग-अलग आवेदन दाखिल किए थे।
बता दें कि नामांकन 9 जनवरी तक भरे जाने हैं।
सजा
4 अक्टूबर से जेल में बंद हैं संजय सिंह
ED ने सिंह को 4 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और अभी वो तिहाड़ जेल में बंद हैं।
ED का आरोप है कि सिंह ने शराब घोटाले के आरोपी व्यापारी दिनेश अरोड़ा से मुलाकात की थी और उनके माध्यम से दिनेश मनीष सिसोदिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे।
ED के अनुसार, सिंह ने दिनेश को कई रेस्तरां मालिकों से बात कर फंड इकट्ठा करने को कहा और 82 लाख रुपये इकट्ठा किए।
सिंह ने आरोपों को नकारा है।