सिर्फ पांच रुपये देकर मिल रहा है प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका
क्या है खबर?
अगर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं तो आपके पास एक बेहतरीन मौका है।
आप महज पांच रुपये देकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का मौका पा सकते हैं।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एक स्कीम शुरू की है, जिसके तहत आम लोगों को प्रधानमंत्री से मिलने का मौका दिया जा रहा है।
पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी से कम ही लोग मिल पाते हैं। इस स्कीम से लोगों की प्रधानमंत्री तक पहुंच बनेगी।
चंदा
प्रधानमंत्री से मिलने के लिए क्या करना होगा?
अगर आप प्रधानमंत्री से मिलने के इच्छुक हैं तो आपको नमो ऐप से भाजपा को चंदा देना होगा।
कोई भी नागरिक इस मोबाइल ऐप के सहारे पांच रुपए से लेकर 1,000 रुपए तक का चंदा दे सकता है।
चंदा देने के बाद दानकर्ता को रेफरल कोड मिलेगा। इस कोड को 100 लोगों के साथ शेयर करना होगा।
वे 100 लोग अगर आपके रेफरल कोड की मदद से चंदा देते हैं तो आपको प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिल सकता है।
ईनाम
चंदा देकर जीत सकते हैं और कई इनाम
अगर आपके रेफरल कोड से 100 लोग चंदा नहीं देते हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है।
अगर 10 लोग भी उस कोड के सहारे भाजपा को चंदा देते हैं तो आपको कॉफी मग और नमो टीशर्ट फ्री में मिल सकती है।
पार्टी इस योजना को प्रधानमंत्री और आम लोगों के बीच संवाद बढ़ाने का मौका बता रही है। साथ ही इससे पार्टी को मिलने वाले चंदे में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
ऐप
ऐसे करें ऐप डाउनलोड
अगर आपके पास नमो ऐप नहीं है तो आप इसे गूगल प्ले स्टोर या iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा।
एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप इस ऐप से भाजपा को चंदा दे सकते हैं।
इस ऐप को साल 2015 में लॉन्च किया गया था। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी सारी जानकारियां मौजूद हैं।
यूजर इसमें प्रधानमंत्री मोदी की जीवनी भी पढ़ सकते हैं।