लोकसभा चुनाव से पहले अनुराधा पौडवाल हुईं भाजपा में शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल भाजपा में शामिल हो गई हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें स्टार प्रचारक बना सकती है। भजन गायिकी से अपनी छवि बना चुकीं पौडवाल ने गायन करियर की शुरुआत बॉलीवुड से की थी। उन्होंने 1973 में आई अमिताभ बच्चन और जया प्रदा कि फिल्म 'अभिमान' के लिए अपना पहला गाना गया था। 27 अक्टूबर, 1954 को मुंबई में जन्मीं पौडवाल फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई सम्मान अपने नाम कर चुकी हैं।
आज घोषित होंगे लोकसभा चुनाव
पौडवाल ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से कुछ ही घंटे पहले भाजपा का दामन थामा है। चुनाव आयोग आज दोपहर बाद 3 बजे चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करेगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि देश में कुल 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। हालांकि, इस बारे में स्थिति आयोग की घोषणा के बाद ही स्पष्ट होगी। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं और मई के आखिर तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।