Page Loader
वक्फ संशोधन विधेयक पर एक और RLD नेता का इस्तीफा, SBSP नेता ने भी छोड़ी पार्टी
जयंत चौधरी की पार्टी RLD के एक और नेता ने दिया इस्तीफा

वक्फ संशोधन विधेयक पर एक और RLD नेता का इस्तीफा, SBSP नेता ने भी छोड़ी पार्टी

Apr 05, 2025
07:24 pm

क्या है खबर?

भाजपा ने सहयोगी दलों के समर्थन से संसद में तो वक्फ संशोधन विधेयक को पास करा लिया, लेकिन अब विधेयक के खिलाफ सहयोगी दलों में ही बगावत की चिंगारियां फूट पड़ी है। शुक्रवार को भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद शनिवार को एक और नेता ने पार्टी के विधेयक का समर्थन करने रुख पर नाराजगी जताकर इस्तीफा दे दिया। इसी तरह SBSP नेता ने भी पार्टी छोड़ दी।

इस्तीफा

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शमशाद अंसारी का पद और पार्टी से इस्तीफा

बिजनौर के पूर्व चेयरपर्सन पति और RLD के रुहेलखंड प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शमशाद अंसारी ने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया अंसारी ने कहा, "आज मैं आहत होकर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं। जयंत चौधरी की सेक्युलर राजनीति और सबको साथ लेकर चलने की रणनीति के चलते बड़ी संख्या में लोग RLD से जुड़े रहे, लेकिन वक्फ संशोधन विधेयक पर समर्थन से मुस्लिम समाज नाराज है।"

जानकारी

SBSP के जाफर नकवी का भी इस्तीफा

उधर, भाजपा की सहयोगी और ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के भी एक प्रमुख नेता जाफर नकवी ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया। यह सहयोगी दलों के लिए बड़ा झटका है।

इस्तीफा

ये नेता भी दे चुके हैं इस्तीफा

बता दें कि शुक्रवार को RLD के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि जयंत चौधरी भटक चुके हैं, मुसलमानों ने उनको अपना समर्थन दिया, लेकिन उन्होंने समुदाय के साथ न्याय नहीं किया। इसी तरह बिहार में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (JDU) से भी 5 वरिष्ठ नेता इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि, JDU खुद उन सभी को प्रभावशाली नेता नहीं मान रही है।