आंध्र प्रदेश: YSR सांसद 5 दिन से अस्पताल में छिपे, बाहर CBI कर रही इंतजार
आंध्र प्रदेश के कडप्पा से युवजन श्रमिक रायथू (YSR) कांग्रेस पार्टी के सांसद वाईएस अविनाश रेड्डी गिरफ्तारी से बचने के लिए 5 दिन से कुरनूल के निजी अस्पताल में हैं। अविनाश को गिरफ्तार करने के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम पिछले 5 दिन से अस्पताल के बाहर इंतजार कर रही है। CBI ने उनको 19 मई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन रेड्डी ने बताया था कि वह अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल जा रहे हैं।
क्या है मामला?
सांसद अविनाश पर पूर्व सांसद और मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या का आरोप है। विवेकानंद की हत्या 15 मार्च, 2019 को पुलिवेंदुला में चुनाव से कुछ महीने पहले हुई थी। विवेकानंद की बेटी ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में अविनाश के खिलाफ याचिका दायर की थी। कोर्ट के आदेश पर 2020 में CBI ने मामले की जांच शुरू की। अविनाश के पिता भास्कर रेड्डी को CBI अप्रैल में गिरफ्तार कर चुकी है। विवेकानंद और अविनाश रेड्डी रिश्तेदार हैं।