मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण पर अमित शाह ने साधा निशाना, बोले- पार्टी से बढ़कर अभद्र भाषा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निशाने पर लिया और उनके जम्मू-कश्मीर में दिए भाषण पर नाराजगी जताई। शाह ने एक्स पर लिखा, 'कल मल्लिकार्जुन खड़गेजी ने अपने भाषण में अपने नेताओं और पार्टी से बढ़कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने अपनी कटुता का परिचय देते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपने निजी स्वास्थ्य में अनावश्यक घसीटते हुए कहा कि वे मोदी को सत्ता से हटाकर ही दम लेंगे।'
आगे क्या बोले शाह?
शाह ने आगे लिखा, 'इससे पता चलता है कि इन कांग्रेसियों में प्रधानमंत्री मोदी के प्रति कितनी नफरत और डर है, कि वे लगातार उनके बारे में सोच रहे हैं। खड़गे जी के स्वास्थ्य के लिए मोदी जी प्रार्थना करते हैं, मैं प्रार्थना करता हूं और हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वे लंबे समय तक स्वस्थ रहें। वे कई वर्षों तक जीवित रहें और 2047 तक विकसित भारत का निर्माण देखने के लिए जीवित रहें।'
क्या कहा था खड़गे ने?
खड़गे ने कठुआ के जसरोटा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह को निशाना पर लिया था। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और अन्य नेताओं ने उनको संभाला। थोड़ा संभलने के बाद खड़गे मंच पर वापस लौटे और बोले, "हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए। मैं जल्दी मरने वाला नहीं। जब तक मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक जीऊंगा।"