राम मंदिर के लिए अध्यादेश पर बोले अमित शाह, कहा- सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का इंतजार
क्या है खबर?
राम मंदिर मामला पिछले कई दिनों से लगातार चर्चा में है।
रविवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने राम मंदिर मामले को लेकर धर्म संसद बुलाई थी। इससे पहले शनिवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या पहुंचकर सरकार से इस मामले में अध्यादेश लाने की मांग की थी।
इन सबके बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अध्यादेश की संभावना को टालते हुए कहा कि सरकार अगले साल जनवरी में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का इंतजार करेगी।
बयान
राम मंदिर का निर्माण पार्टी की प्रतिबद्धता- अमित शाह
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण उनकी पार्टी की प्रतिबद्धता है।
अमित शाह ने एक इंटरव्यू में कहा, "यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और हमें इसकी सुनवाई के लिए जनवरी तक इंतजार करना चाहिए। हालांकि यह भी समझना चाहिए कि यह मामला 9 सालों से लंबित है और अभी भी कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने मांग की थी कि सुनवाई 2019 के चुनावों के बाद होनी चाहिए।"
मांग
शिवसेना ने की अध्यादेश लाने की मांग
अयोध्या पहुंचे उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार से अध्यादेश लाने की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि केंद्र सरकार अध्यादेश क्यों नहीं ला सकती। अगर राम मंदिर नहीं बना तो सरकार भी नहीं रहेगी।
ठाकरे ने कहा कि केंद्र सरकार से देश की जनता पूछ रही है कि आखिर भगवान राम की धरती पर राम मंदिर कब दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा बार-बार कहती है कि मंदिर बनाएंगे, लेकिन अहम सवाल ये है कि वो दिन कब आएगा।
कानून की मांग
मोहन भागवत बोले- धैर्य का समय समाप्त
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने भी राम मंदिर को लेकर कानून बनाने की मांग की है।
VHP के एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ''एक साल पहले मैंने स्वयं कहा था कि धैर्य रखें। अब मैं ही कह रहा हूं कि धैर्य से काम नहीं होगा। अब हमें लोगों को एकजुट करने की जरूरत है। अब हमें कानून की मांग करनी चाहिए।"
उन्होंने कहा कि अब यह आंदोलन का निर्णायक चरण है।
फैसला
'मोदी के मंत्री ने कहा, 11 दिसंबर के बाद हो जाएगा फैसला'
VHP द्वारा बुलाई गई धर्म संसद में स्वामी रामभद्राचार्य ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के बाद सबसे बड़े मंत्री ने कहा हैं कि 11 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी के बीच मंदिर निर्माण पर फैसला हो जाएगा।
स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि 11 दिसंबर के बाद सरकार राम मंदिर बनाने को लेकर बड़ा ऐलान करेगी। हालांकि, उन्होंने मंत्री का नाम नहीं बताया है।
सुनवाई लंबित
सुप्रीम कोर्ट में लंबित है राम मंदिर मामला
राम मंदिर मामले की सुनवाई अभी सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।
सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मामले की सुनवाई को जनवरी, 2019 तक टाल दिया है।
मामले की नियमित सुनवाई पर फैसला भी अब जनवरी में ही होगा।
सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद हाईकोर्ट के दिए फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होनी थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 2010 में दिए अपने फैसले में विवादित भूमि को तीन हिस्सों में बांट दिया था।