शिवसेना के 50-50 फॉर्मूले पर बोले फडणवीस, मैं ही रहूंगा पांच साल के लिए मुख्यमंत्री
क्या है खबर?
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच खींचतान के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बयान देते हुए कहा है कि वह पांच साल और मुख्यमंत्री रहेंगे।
शिवसेना के दावों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने कभी भी '50-50 फॉर्मूले' के तहत सत्ता के बंटवारे का वादा नहीं किया था।
ये पहली बार है जब फडणवीस ने शिवसेना के साथ जारी खींचतान पर कोई बयान दिया है।
मांग
ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद चाहती है शिवसेना
दरअसल, भाजपा-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद शिवसेना 50-50 फॉर्मूले के तहत सत्ता का बंटवारा चाहती है।
शिवसेना इस फॉर्मूले के तहत ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद भी मांग रही है।
पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने विधायक दल की बैठक में ये साफ कर चुके हैं कि शिवसेना मुख्यमंत्री से कम किसी भी चीज पर समझौता नहीं करेगी और जरूरत पड़ने पर अन्य विकल्पों (कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ सरकार बनाने) पर भी विचार करेगी।
कटाक्ष
संजय राउत बोले, महाराष्ट्र में कोई दुष्यंत नहीं जिसका पिता जेल में हो
मंगलवार को भी शिवसेना ने भाजपा पर दबाव बनाए रखना जारी रखा।
पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने दुष्यंत चौटाला के जरिए भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, "यहां कोई दुष्यंत नहीं है जिसका पिता जेल में हो। यहां हम हैं जो धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं। शरद जी जिन्होंने भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार किया और कांग्रेस कभी भी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।"
जानकारी
दुष्यंत चौटाल के समर्थन से भाजपा ने बनाई है हरियाणा में सरकार
बता दें कि हरियाणा में भाजपा ने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के समर्थन से सरकार बनाई है। दुष्यंत के भाजपा को समर्थन देने के एक दिन बाद ही तिहाड़ जेल में बंद उनके पिता अजय चौटाला को फरलो मिल गई थी।
धमकी
राउत की अन्य विकल्पों पर विचार करने की धमकी
संजय राउत ने अपने बयान में भाजपा को धमकी देते हुए ये भी कहा कि अगर वो सरकार बनाने में देरी करती है तो शिवसेना के लिए अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।
उन्होंने कहा, "उद्धव ठाकरे जी कह चुके हैं कि हमारे पास और विकल्प भी हैं लेकिन हम वो विकल्प स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते। शिवसेना ने हमेशा सत्य की राजनीति की है और हम सत्ता के लिए भूखे नहीं हैं।"
प्रतिक्रिया
फडणवीस का जबाव, मैं और पांच साल मुख्यमंत्री रहूंगा
शिवसेना की मांगों पर भाजपा ने अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी थी।
लेकिन अब संजय राउत के बयान के बाद फडणवीस ने साफ कर दिया कि मुख्यमंत्री वहीं बनेंगे।
उन्होंने कहा, 'मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि भाजपा की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी। मैं और पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा। हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना के साथ मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।"
बयान
फडणवीस बोले, भाजपा ने कभी स्वीकार नहीं किया 50-50 फॉर्मूला
फडणवीस ने कहा कि गठबंधन की बातचीत के समय शिवसेना ने सत्ता में 50-50 हिस्सेदारी का प्रस्ताव रखा जरूर था लेकिन भाजपा ने इसे स्वीकार नहीं किया।
उन्होंने कहा कि जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया, तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था।
इस बीच उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई प्लान B या C नहीं है और शिवसेना की मांगों पर मेरिट के हिसाब से विचार हो रहा है।
सीटों का गणित
भाजपा की सीटें कम होने के कारण शिवसेना ने बढ़ाया है दबाव
बता दें कि 24 अक्टूबर को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा को 105 सीटें मिली हैं।वहीं शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं।
NCP ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की है।
राज्य में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद मुताबिक नहीं रहा और इसी कारण उसकी सहयोगी शिवसेना ने नतीजे आते ही मुख्यमंत्री पद और सत्ता में बराबर हिस्सेदारी के लिए उस पर दबाव बढ़ा दिया है।