
अखिलेश यादव की रामपुर सीट पर दोबारा चुनाव की मांग, बोले- वोटर्स को डराया-धमकाया गया
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर हार पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से सीट पर दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यहां निष्पक्ष चुनाव नहीं कराया गया और सपा के इलाकों में लोगों को डरा-धमका कर वोट देने से रोका गया।
उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद चुनाव आयोग ने मामले में प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
नतीजे
रामपुर सीट पर आजम खान के करीबी की हुई है हार
कल आए उपचुनाव के नतीजों में दिग्गज सपा नेता आजम खान के करीबी मोहम्मद आसिम रजा को रामपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
रजा की 34,136 वोटों के अंतर से हार हुई। सक्सेना को कुल 81,432 वोट मिले, वहीं रजा को महज 47,296 वोट मिले।
रामपुर सीट को सपा और आजम खान का गढ़ माना जाता था और उनकी सदस्यता रद्द होने के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हुए थे।
आरोप
अखिलेश का आरोप- सपा के बूथों पर पुलिस ने लोगों को मारा
NDTV के साथ इंटरव्यू में इस हार पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा, "दुख इस बात का है कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी चुनाव आयोग को जो कार्रवाई करनी चाहिए थी, प्रशासन के ऊपर वो कार्रवाई नहीं हुई... रामपुर का चुनाव दोबारा होना चाहिए... जिन बूथों पर हमेशा समाजवादी पार्टी को अच्छे वोट मिलते थे, वहां फोर्स ज्यादा लगाई गई, संवेदनशील घोषित किए गए, लोग अगर बाहर निकले तो उन्हें पीटा गया। पुलिस ने उन्हें मारा।"
सवाल
चुनाव आयोग ये नहीं देखेगा तो हम किस पर भरोसा करेंगे- अखिलेश
अखिलेश ने आगे कहा, "कई लोगों को घर में बंद कर दिया, कई को चोट आई है, कई के हाथ टूटे हैं। बहुत सारे लोगों को अपमानित होना पड़ा है। अगर चुनाव आयोग ये नहीं देखेगा तो हम किस पर भरोसा करेंगे।"
अखिलेश ने मामले पर ABP न्यूज को भी इंटरव्यू दिया और कहा कि भाजपा सरकार नहीं चाहती कि किसी भी स्थिति में सपा चुनाव जीते और उसके कार्यकर्ताओं पर अन्याय हो रहा है।
अन्य सीटें
बाकी दो सीटों पर उपचुनाव जीता सपा और उसका गठबंधन
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रामपुर के अलावा एक अन्य विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ था। इन दोनों सीटों पर सपा और उसके गठबंधन को सफलता मिली।
मैनपुरी लोकसभा सीट पर अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव ने भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड 2,88,461 वोटों से हराया।
इसी तरह मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट सपा और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) गठबंधन के प्रत्याशी RLD के मदन भैया ने भाजपा प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की।