उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव सहित 400 के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
उत्तर प्रदेश में अगले सप्ताह होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल को बड़ा झटका लगा है। गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस ने दादरी में चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोक दल अध्यक्ष जयंत चौधरी सहित 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रात करीब 11 बजे दादरी पहुंचे थे अखिलेश यादव
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, आगामी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल नेता संयुक्त समाजवादी विजय यात्रा निकाल कर प्रचार अभियान चला रहे हैं। इसको लेकर अखिलेश यादव और जयंत चौधरी गुरुवार रात करीब 11 बजे चुनाव प्रचार के लिए दादरी पहुंचे थे। उस दौरान दादरी से सपा उम्मीदवार राजकुमार भाटी, पार्टी की गौतमबुद्ध नगर इकाई की प्रमुख इंदिरा प्रधान भी मौजूद थीं। वहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर आतिशबाजी की थी।
पुलिस ने अखिलेश यादव सहित 400 के खिलाफ दर्ज किया मामला
गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने अखिलेश यादव, जयंत चौधरी, राजकुमार भाटी और इंदिरा प्रधान सहित 400 लोगों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल और चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुए हैं। उनके भारी संख्या में भीड़ को देखा जा सकता है। इन वीडियो पर ही संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया गया है।
चुनाव आयोग ने रोड शो और रैलियों पर 11 फरवरी तक लगा रखा है प्रतिबंध
बता दें कि चुनाव आयोग ने 31 जनवरी को कोरोना वायरस के मद्देनजर पांच राज्यों में बड़ी चुनावी रैलियों और रोड शो पर लागू प्रतिबंध को 11 फरवरी तक बढ़ा दिया था। हालांकि, आयोग ने पहले और दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए पाबंदियों में थोड़ी ढील देने का भी ऐलान किया था। आयोग ने 1,000 लोगों के साथ चुनावी सभा करने और वहीं बंद स्थानों पर 500 लोगों के साथ चुनावी बैठक आयोजित करने की छूट दी थी।
उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 5,240 नए मामले सामने आए हैं और 23 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20,34,456 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 23,277 की मौत हो चुकी है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 44 हजार 471 हो गई है और पॉजिटिविटी रेट लगातार घट रही है। राज्य में फिलहाल 2.23 प्रतिशत पॉजिटिविटी रेट है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
चुनाव आयोग की ओर से घोषित किए गए कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद उत्तर प्रदेश और चार अन्य राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे। राज्य में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा समेत कई प्रमुख दल मैदान में हैं।